लखनऊ: बीजेपी ने यूपी में एमएससी पद पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों को एलान कर दिया है. इस लिस्ट में बीजेपी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य के अलावा मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मोहसिन रजा के नाम भी शामिल किए हैं. यानी साफ संदेश है कि सीएम योगी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
दरअसल मुख्यमंत्री समेत यूपी सरकार में ये पांच मंत्री ऐसे हैं जो ना तो विधायक हैं और ना ही एमएलसी. कानून के मुताबिक मंत्री पद पर बने रहने के लिए इन्हें 6 महीने के भीतर सूबके के किसी एक सदन का सदस्य बनना जरूरी है. यही वजह है कि बीजेपी ने विधान परिषद के जरिए इन्हें सदन में लाने की योजना बनाई है.
दरअसल चुनाव आयोग ने पहले चार ही सीटों पर उपचुनाव कराने का एलान किया था लेकिन मंगलवार को चुनाव आयोग ने जयवीर सिंह की खाली हुई सीट पर भी उपचुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दी. गौरतलब है कि पिछले दिनों 5 एमएलसी अपने पदों से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे. इनमें चार सपा और एक बसपा से थे.