मुंबई में बिल्डिंग गिरने से एक की मौत, तीन घायल

भारी बारिश के कारण मुंबई के विक्रोली इलाके के सुर्या नगर में बिल्डिंग गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 3 लोगों घायल बताए जा रहे हैं

Advertisement
मुंबई में बिल्डिंग गिरने से एक की मौत, तीन घायल

Admin

  • August 29, 2017 6:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: भारी बारिश के कारण मुंबई के विक्रोली इलाके के सुर्या नगर में बिल्डिंग गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 3 लोगों घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि मुंबई में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. 
 
भारी बारिश के बाद अधिकतर इलाकों में पानी भर गया है. लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. आज हो रही बारिश के कारण मुंबई में चारों तफर जल सैलाब ही नजर आ रहा है.  लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. बारिश पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से सीसीटीवी की मदद से इलाकों पर नजर रखी जा रही है. सीएम देवेंद्र फडणवीस खुद कंट्रोल रूम पहुंच का सीसीटीवी की मदद से सभी इलाकों में हो रही बारिश का जायजा लिया. 
 
 
मुंबई में आ हो रही बारिश ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. भारी बारिश की वजह से रेल, हवाई सेवा, और सड़क पर यातायात भी प्रभावित हुआ है. बीएमसी ने लोगों की परेशानियों के ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिये है.
 
भारी बारिश को देखते हुए मुंबई में सभी सरकारी कर्मचारियों को बुधवार को छुट्टी मिल सकती है. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सुमित मलिक ने आदेश जारी करते हुए कहा है अगर कल तेज बारिश हुई तो सभी कर्मचारियों को छुट्टी मिलेगी. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवा के लिए जो लोग जरूरी होंगे उन्हें ड्यूटी पर आना होगा.
 
 
इसके अलावा जो लोग ऑफिस आराम से आ सकते हैं वह चाते तो आ सकते हैं. बाकी जो छुट्टी करना चाहे वो छुट्टी ले सकते हैं. बता दें कि इससे पहले भारी बारिश और जलभरा को देखते हुए महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने बुधवार को मुंबई के सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है. बता दें कि मुंबई में तेज बारिश के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.
 
लगातार हो रही बारिश की वजह से यातायात ठप हो गया है. लोकल ट्रेन का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया है. सड़कें पानी से लबालब भरी हुई हैं. सरकार ने सभी कंपनियों को निर्देश जारी कर कहा है कि वो अपने कर्मचारियों को जल्दी घर जाने दे. इसके अलावा सीएम ने लोगों से ये भी अपील की है कि वो घरों में ही रहें और बहुत ज्यादा जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकलें.

Tags

Advertisement