मुंबई: भारी बारिश के कारण मुंबई की रफ्तार थम गई है. निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. मुंबई का साकी नाका पुलिस थाना पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. घुटने से भी उपर तक पानी भरा हुआ, पुलिसवाले किसी तरह से खुद को बचाने में जुटे हुए हैं.
इंडिया न्यूज/इनखबर के पास एक्सक्लूसिव वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऑफिस में रखी फाइलों को सुरक्षित स्थान पर रखा जा रहा है. थाने की सभी कुर्सियां पानी में डूब गई हैं. पुलिस वाले टेबल पर बैठ कर पानी निकलने का इंतजार कर रहे हैं. जलभराव वाली जगहों से पानी निकालने के लिए 209 पंप का इस्तेमाल किया जा रहा है.
भारी बारिश के बीच जाम में फंसे मुंबई वासियों के लिए राहत भरी खबर आई है. प्रशासन ने सी लिंक को आवागमन के लिए खोल दिया है जिससे ट्रॉफिक निकलने में बड़ी राहत मिली है. हालांकि अब भी बूंदाबांदी जारी है लेकिन सी लिंक खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिली है. इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के सभी एंट्री प्वाइंट और सी लिंक पर स्थिति सामान्य होने तक टोल कलेक्शन रोक दिया है.
स्कूलों को बंद करने का ऐलान
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने बुधवार को राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का एलान किया है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने भी महाराष्ट्र सरकार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस से बात कर केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद दिए जाने का भरोसा दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि एनडीआरएफ की टीमें मुंबई पहुंच गई हैं और उन्होंने राहत और बचाव कार्य शुरू भी कर दिया है.
बीएमसी के डिप्टी कमिश्नर सुधीर नायक ने कहा है कि बीएमसी के 30 हजार कर्मचारी काम पर लगे हुए हैं. पानी निकालने के लिए 6 बड़े पंप का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि वडाला में सबसे ज्यादा 253 एमएम बारिश हुई है. बीएमसी ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया है.
कंट्रोल रूम से इलाकों पर नजर
कंट्रोल रूम की सहायता से बारिश में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा रहा. मुंबई में आ हो रही बारिश ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. भारी बारिश की वजह से रेल, हवाई सेवा, और सड़क पर यातायात भी प्रभावित हुआ है. बीएमसी ने लोगों की परेशानियों के ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिये है.
मुंबई पुलिस: 100
बीएमसी इमरजेंसी नंबर: 1916
फायर ब्रिगेड: 101, 02226677555
आरपीएफ (रेलवे): 1800111322
सेंट्रल रेल: 22620173
वेस्टर्न रेल: 23094064