पटना. हाल ही में ‘भाजपा भगाओ और देश बचाओ’ रैली में राजनीतिक हुंकार भरने वाले लालू परिवार पर आयकर विभाग ने एक बार फिर से शिकंजा कस दिया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से बेनामी संपत्ति के मामले में इनकम टैक्स विभाग पूछताछ कर रहा है.
एएनआई के मुताबिक, पटना में इनकम टैक्स के अधिकारी तेजस्वी यादव से बेनामी संपत्ति के मामले में पूछताछ कर रहे हैं. बताया ये भी जा रहा है कि इसी मामले में आईटी के अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी पूछताछ कर रहा है.
बता दें कि कुछ समय पहले ही आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति मामले में लालू परिवार के 6 सदस्यों पर बेनामी एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. जिसके तहत राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और उनके पति शैलेष, बेटी रागिनी और बेटी चंदा की प्रॉपर्टी जब्ती का नोटिस जारी किया गया.
इससे पहले लालू यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती से भी इसी मामले में आईटी की टीम लगातार 6 घंटों तक पूछताछ कर चुकी है. साथ ही इस मामले में उनके बयान भी दर्ज भी किये गये हैं.
बता दें कि पिछले 16 मई को लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था. ये सभी छापेमारी दिल्ली के आसपास इलाकों में की गई थी. बताया जा रहा है कि लालू पर 1000 करोड़ की ‘बेनामी संपत्ति’ अर्जित करने के साथ-साथ कर चोरी करने का भी आरोप लगा है. करीब 100 आयकर विभाग अधिकारियों की टीम इस कार्रवाई को अंजाम दे रही थीं.