नई दिल्ली. एनएचआरसी (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग) ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को नोटिस जारी किया है. दिल्ली सरकार को नोटिस 228 मौजूदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को पुनर्जीवित ना करने के कारण और 1000 नए ‘आम आदमी क्लीनिक’ खोलने के प्रस्ताव के लिए दिया है. आयोग ने नोटिस में कहा है कि मौजूद स्वास्थ्य केंद्रों में […]
नई दिल्ली. एनएचआरसी (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग) ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को नोटिस जारी किया है. दिल्ली सरकार को नोटिस 228 मौजूदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को पुनर्जीवित ना करने के कारण और 1000 नए ‘आम आदमी क्लीनिक’ खोलने के प्रस्ताव के लिए दिया है.
आयोग ने नोटिस में कहा है कि मौजूद स्वास्थ्य केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं और वहीं दिल्ली सरकार 1000 नए ‘आम आदमी क्लीनिक’ खोलने जा रही है.
नोटिस में कहा गया है कि नए क्लीनिक खोलना अच्छी पहल है और इसका स्वागत किया जाना चाहिए लेकिन शहर में मौजूदा स्वास्थ्य सेवा को भी सही किए जाने की जरुरत है. नोटिस का जवाब दिल्ली सरकार को 4 हफ्ते में देना है.