Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई में भारी बारिश से हवाई यात्रा भी प्रभावित, कई फ्लाइट देरी से भर रही हैं उड़ान

मुंबई में भारी बारिश से हवाई यात्रा भी प्रभावित, कई फ्लाइट देरी से भर रही हैं उड़ान

आसमान में घनघोर बादलों की वजह से भारी बारिश हुई जिस वजह से गाड़ियों के पहिए थम गए, गर्मी से राहत दिलाती इस बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दी है.बारिश के कारण यहां विमान सेवा भी प्रभावित है.

Advertisement
  • August 29, 2017 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : आसमान में घनघोर बादलों की वजह से भारी बारिश हुई जिस वजह से गाड़ियों के पहिए थम गए, गर्मी से राहत दिलाती इस बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दी है. मुंबई में पिछले कुछ दिनों से हो रही इस बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. 
 
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की भी संभावना जताई है. भारी बारिश की वजह से मुंबई में जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, बारिश के बाद अंधेरी सब वे को बंद कर दिया गया है. बारिश के कारण यहां विमान सेवा भी प्रभावित है. मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड और उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स भी एक-एक घंटे की देरी से जा रही हैं. 
 
 
 
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा कि खराब मौसम की वजह से मैंने अपनी दिल्ली की फ्लाइट को कैंसल कर दिया है, वह इंडो ऑस्ट्रेलियन मीटिंग के लिए जा रहे थे.
 
गौरतलब है कि इससे पहले 26 जुलाई 2005 को मुंबई में आफत की बारिश हुई थी, उस वक्त मुंबई की रफ्तार थम सी गई थी. ट्रैफिक इतना की लोग रातभर फंसे रहे थे. सेलीब्रिटीज के घरों में भी पानी भर गया था. देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले शहर मुंबई की सूरत इस बारिश ने बदल दी थी.
 
फोटो & वीडियो: देश का सबसे सुंदर शहर चंडीगढ़ बारिश में डूबा, लोग बेहाल
 
27 अगस्‍त के सुबह 8 बजे से 28 अगस्‍त सुबह 8 बजे तक 102 मिमी की बारिश रिकॉर्ड की गई, वर्ली में 63.75 मिमी, बायकुला में 78.21 मिमी, भांडुप में 90.63 मिमी और विकरोली में 111.96 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.
 
 
28 अगस्त सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक कोलाबा में 35.8 मिमी और सांताक्रूज में 28.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया है. कुरला, बांद्रा, दादर और हिंदमाता क्षेत्र में भी सड़कों पर जलमग्न की स्थिति आप देख सकते हैं.
 
तीन घंटे हुई बारिश से मुंबई की सड़के पूरी तरह से डूब गई हैं. तेज बारिश को देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है. आज अरब सागर में 4.48 मिनट पर 3.23 मीटर ऊंची हाई टाइट उठेगी.  कुछ जगहों पर पानी भरना शरू हो गया है। सायन स्टेशन के पास की सड़क पर भी जलभराव हो गया है. मुंबई के किंग सर्कल,  हिंदमाता धारवी, सायन में भी पानी भर गया है.
 
मोहाली में बारिश से थमे गाड़ियों के पहिए, सड़कों पर जलभराव से लोग परेशान
 
दरअसल, मुंबई की भुगौलिक स्थित ही ऐसी है कि ये राज्य तीनों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है. बता दें कि बीएमसी पंपों के जरिए पानी निकालने की कोशिश में जुट गई है, हालांकि तेज बारिश की वजह से पानी निकालने में काफी समस्या आ रही है.

 

फोटो & वीडियो: देश का सबसे सुंदर शहर चंडीगढ़ बारिश में डूबा, लोग बेहाल

Tags

Advertisement