मुंबई : गर्मी से राहत दिलाती बारिश से लोगों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है, मुंबई में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है, कई इलाकों में सड़के जलमग्न हो गई हैं.
तीन घंटे हुई बारिश से मुंबई की सड़के पूरी तरह से डूब गई हैं. तेज बारिश को देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है. आज अरब सागर में 4.48 मिनट पर 3.23 मीटर ऊंची हाई टाइट उठेगी. कुछ जगहों पर पानी भरना शरू हो गया है। सायन स्टेशन के पास की सड़क पर भी जलभराव हो गया है. मुंबई के किंग सर्कल, हिंदमाता धारवी, सायन में भी पानी भर गया है.
मुंबई में हो रही जोरदार बारिश की वजह से वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेन को भी थोड़ी देर के लिए रोका गया. कल रात से मुंबई के कई इलाकों में बारिश हो रही है जिस कारण कई निचले इलाकों में जलभराव से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. सड़क पर जलभराव होने की वजह से गाड़ियों के पहिओं पर ब्रेक सी लग गई है, जिस वजह से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है.
तेज बारिश की वजह से सांताक्रूज 175 मिलिमीटर और 165 कोलाबा में मिलि मीटर बारिश हुई है. दरअसल, मुंबई की भुगौलिक स्थित ही ऐसी है कि ये राज्य तीनों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है. बता दें कि बीएमसी पंपों के जरिए पानी निकालने की कोशिश में जुट गई है, हालांकि तेज बारिश की वजह से पानी निकालने में काफी समस्या आ रही है.