राजौरी : सड़क हादसे में आए दिन न जाने कितने ही लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में उस वक्त एक बड़ा हादसा हुआ जब एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई.
सड़क पर चल रही कार फिसलकर पास की नदी में गिर गई, इस हादसे में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मनहास ने बताया कि ये कार जम्मू से राजौरी जा रही थी तभी शाम करीब 5 बजे नरियान में ड्राइवर ने कार से कंट्रोल खो दिया था.
बता दें कि नदी से सभी सात लोगों के शव को बाहर निकाल लिया गया है, एसएसपी के मुताबिक महमूद अहमद अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मरने वालों की पहचान भी कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि मरने वालों में से एक राजौरी के डिप्टी कमिश्नर का पर्सनल असिसटेंट था, जिसका नाम महमूद अहमद था.
पुलिस ने बताया कि महमूद अहमद निवासी गाई मंजाकोट अपनी पत्नी, दो बेटों, एक बेटी, भाई और बहन के साथ पंजाब स्थित किसी धार्मिक स्थल पर यात्रा रके लिए गए हुए थे. वहां से लौटते समय उनकी कार जम्मू-पुंछ हाईवे पर स्थित राजोरी के नारियां इलाके में कार सड़क से फिसल कर करीब 60 फुट नीचे मनावर तवी नदी में जा गिरी.