Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राहुल को खुले में शौच करते देख नगर निगम ने काट दिया 500 रुपए का चालान

राहुल को खुले में शौच करते देख नगर निगम ने काट दिया 500 रुपए का चालान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच को लेकर गांव-गांव जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं खुले में शौच को लेकर मध्य प्रदेश में एक अजीब मामला सामने आया है.

Advertisement
  • August 28, 2017 7:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच को लेकर गांव-गांव जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं खुले में शौच को लेकर मध्य प्रदेश में एक अजीब मामला सामने आया है.
 
दरअसल, मध्यप्रदेश के भोपाल में खुले में शौच करने को लेकर नगर निगम ने 500 रुपए का चालान काट दिया है. जी हां ये एकदम सही है इस शख्स को भोपाल के राहुल नगर में खुले में शौच करते हुए पकड़ा गया था, जिसके बाद नगर निगम ने उस पर 500 रुपए का चलान ठोंक दिया.
 
 
इस शख्स का नाम राहुल है. बता दें कि भोपाल नगर निगम ने हाल ही प्रदेश को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए इस नई पहल की शुरूआत की थी. इस नियम के अनुसार खुले में शौच करने वालों पर पांच सौ रुपए जुर्माना लगाया गया है.
 
 
इतना ही नहीं आदेश का पालन नहीं करने पर आरोपी के परिवार से 500 रुपए प्रति सदस्य वसूला जाएगा. इसके अलावा नगर निगम ने एक और फैसले में बताया था कि अगर किसी इमारत में काम कर रहा मजदूर खुले में शौच जाता है, तो उस इमारत के बिल्डर पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं अगर मजदूर दोबारा खुले में शौच जाता पकड़ा गया तो बिल्डर पर दोगुना जुर्माना लगेगा. 

Tags

Advertisement