Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कैसे कायम किया डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम ने जलवा भरा साम्राज्य

कैसे कायम किया डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम ने जलवा भरा साम्राज्य

साल 2008 की बात है शायद, एक वीडियो जयपुर के रिपोर्टर्स ने शूट करके दिल्ली अपने हैड ऑफिस भेजा. जिसमें 16 ब्लैक फोर्ड एंडेवर गाडियां एक के बाद एक रुकती हैं, किसी पर भी नंबर नहीं और ना ही नंबर प्लेट

Advertisement
  • August 25, 2017 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: साल 2008 की बात है शायद, एक वीडियो जयपुर के रिपोर्टर्स ने शूट करके दिल्ली अपने हैड ऑफिस भेजा. जिसमें 16 ब्लैक फोर्ड एंडेवर गाडियां एक के बाद एक रुकती हैं, किसी पर भी नंबर नहीं और ना ही नंबर प्लेट. अचानक से कुछ काले सफारी वाले लोग एक बड़ा सा काला ही कपड़ा लेकर आते हैं और उन सोलहों कारों को उस बड़े से कपड़े से ढक देते हैं. कुछ लोग फिर एक कौने से उसके अंदर चले जाते हैं और वापस होते हैं तो उनके घेरे के बीचों बीच बाबा राम रहीम हाथ हिलाते हुए दिखते हैं. 
 
टीवी चैनल्स वाले ये विजुअल देखकर हैरान थे, ऐसी सिक्योरिटी तो पीएम तक नहीं होती, भारत में किसी भी हस्ती की गाड़ी पर काला कपड़ा नहीं डाला जाता कि पता ना चले कि वो किस कार में सवार था. वो विजुअल और खबर उस ड्राई डे की सबसे बड़ी खबर बन गई. बाबा को भी नहीं पता कि वो कैसे दो घंटे के अंदर पूरे देश में चर्चित हो गए. ऐसा नहीं था कि लोग उन्हें जानते नहीं थे. 2007 का गुरु गोविंद सिंह जैसे कपड़े पहनने लेने पर हुआ विवाद बहुतों को पता था. लेकिन उनकी सिक्योरिटी के इस तरीके के जरिए सब जान गए. बाबा को सफाई देनी पड़ी इस बात पर कि गाड़ियों में नंबर प्लेट क्यों नहीं थे. बाबा का जलवा इस कदर है कि उनकी पहली एलबम लव चार्जर की बिक्री एक करोड़ पार कर गई.
 
बाबा की विशाल फैन फॉलोइंग का राज
आखिर बाबा की फैन फॉलोइंग इतनी कैसे है? आखिरी क्यों बाबा की फिल्म जट्टू इंजीनियर का ट्रेलर एक महीने में पचास लाख बार देख लिया जाता है?  पढ़े लिखे लोग हैरत में पड़ जाते हैं जब शिल्पा शेट्टी से लेकर देश भर की तमाम पार्टियों के नेता बाबा गुरुमीत राम रहीम के साथ फोटो खिंचाते नजर आते हैं. दरअसल बाबा की विरासत कुछ वैसी ही है, जैसी योगी आदित्यनाथ की.
 
योगी चुनावी राजनीति में रहे, शादी नहीं की, हिंदुत्व और समाजसेवा के जरिए अपनी वो पीठ संभालते रहे, जिसको बड़े-बड़े गुरुओं ने सहेजा था.  ऐसी ही विरासत मिली गुरुमीत राम रहीम को भी, कभी डेरा सच्चा सौदा आश्रम मस्ताना बलूचिस्तानी ने 1948 में सिरसा में बनाया था. 1960 में उनकी मौत के बाद उनके शिष्य शाह सतनाम सिंह ने डेरा के अध्यक्ष के तौर पर गद्दी संभाली. 1990 में अपनी मौत से एक साल पहले अपने परम शिष्य गुरमीत राम रहीम को उन्होंने डेरा चीफ की जिम्मेदारी सौंप दी.
 
 
बाबा का साम्राज्य और कमाई
गुरमीत का शुरूआत से ही बड़ी योजनाओं को साकार करने में भरोसा था. तभी तो आज कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूएई और ब्रिटेन समेत पूरे देश भर में डेरा सच्चा सौदा के 46 आश्रम हैं और फाइनेंशियल एक्सप्रेस की तीन साल पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक डेरा की रोज की आय 16-17 लाख रुपए की थी, जिस पर कोई भी टैक्स नहीं लगता. जबकि जनसत्ता की एक रिपोर्ट में डेरा की 2012-13 में आय 29 करोड़ बताई गई. हालांकि जानकार मानते हैं कि बाबा की हर साल की कई सौ करोड़ की आय है, जो पूरी तरह से कर मुक्त है अगर खुद बाबा के ही आंकड़ों पर भरोसा किया जाए तो उनकी कोई भी फिल्म तीन सौ चार सौ करोड़ से कम बिजनेस नहीं करती.
 
आश्रम नहीं, पूरा शहर है 
वैसे भी बाबा का सिरसा वाला आश्रम ही पूरे 700 एकड़ में बना है. जिसके अंदर पूरा शहर रहता है. दो तो पेट्रोल पम्प आश्रम के अंदर हैं. बाबा का कारों का ही नहीं कारों को मॉडीफाइड करने का भी शौक है, बाबा ने आश्रम के अंदर ही एक ऐसा कार मॉडीफाइड स्टूडियो बना रखा है. जहां आप कई तरह की अनोखी कारों को देख सकते हैं. आश्रम के अंदर बैटरी से चलने वाली कारें भी हैं. पानी के बीच घूमने वाला एक रेस्तरां है.
 
बाबा ने कई इंटरव्यूज में दावा किया है कि उनको कुल 64 तरह के गेम आते हैं, तो कई तरह के छोटे छोटे स्टेडियम्स और गेम्स कोर्ट भी बाबा ने बनवा रखे हैं. इतना ही नहीं कहा जाता है कि बाबा का निवास आश्रम के अंदर एक गुफा में है, इसे गुफा जैसा लुक जरूर दिया गया है, लेकिन अंदर से इसमें सारी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं.
  
बाबा के आश्रम में एक बड़ी वाशिंग मशीन भी है, जिसमें 10 से 15 हजार कपड़े एक साथ धुलते हैं, बाबा का एक चैनल मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम भी है, जिसमें 24 घंटे हर चैनल मॉनीटर किया जाता है. कम से कम 100 वॉकी-टॉकी वाले सिक्योरिटी मैन कमांडों हर वक्त एलर्ट पर रहते हैं. बाबा की करीब 200 भगवाधारी शिष्याएं केवल बाबा के दिनचर्या के कामों में लगी रहती हैं. करीब पच्चीस हजार लोग शाम के प्रवचन में रोज शामिल होते हैं. बाबा का जिस स्टेज पर प्रवचन होता है, वो रिवॉल्विंग तरीके का है, जिस तरह शादियों में होता है कुछ-कुछ वैसे भी है.
 
 
वो एक बड़े एरिया में बाबा को लेकर चक्कर लगाता है. बाबा के अश्रम में शराब और नॉन वेज बैन है. बताया जाता है कि बाबा के लिए एक पर्सनल थिएटर भी आश्रम में बना है, साथ में एक बड़ा कॉन्सर्ट हॉल भी है, जहां बाबा कभी भी हजारों की भीड़ं के आगे अपना कार्यक्रम पेश करते हैं. 15 से 20 हजार लोगों के रहने खाने का इंतजाम इस आश्रम में है. आश्रम बाहर से कुछ नहीं मंगाता, सब्जी से लेकर बाकी सभी चीजें यहीं पैदा होती है.
 
बाबा का बिजनेस
बाबा रामदेव से मुकाबले के लिए 2016 में बाबा ने भी अपने कुछ प्रोडक्ट्स लांच कर दिए हैं. शुरुआत फूड प्रोडक्ट्स से की है. 150 से ज्यादा फूड प्रोडक्ट्स अभी लांच बाबा ने किए हैं, बाबा ने इसके लिए देश भर में 150 स्टोर से शुरुआत की थी, जो अब बताया जाता है कि टाईअप्स के जरिए 500 से ज्यादा पहुंच चुके हैं. बाबा के भक्तों को हिदायत दी गई है कि केवल बाबा के प्रोडक्ट्स ही खरीदें, पढ़े लिखे लोगों में पैठ बनाने के लिए ऑर्गेनिक और स्वदेशी जैसे टैग्स के जरिए उनको बढ़ाया जा रहा है. हालांकि फिल्मों के चक्कर में बाबा अपने बिजनेस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाए, फिर भी माना जा रहा है कि कई सौ करोड़ का टर्नओवर हो चुका है.
 
बाबा का जलवा
बाबा का जलवा इस बात से समझिए, बाबा उन 36 लोगों में शामिल है, जिनको देश में जैड लेवल का सिक्योरिटी कवर मिला हुआ है. बाबा के सबसे अंदर के काफिल में 16 ब्लैक फोर्ड एंडेवर कारें होती हैं, जबकि कभी भी वो 100 कारों के काफिले से कम नहीं चलते. 2015 में इंडियन एक्सप्रेस ने देश के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की तो बाबा का नंबर उसमें 96वें नंबर पर था. बाबा का दावा है कि भारत सरकार से बड़ा डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स उनके पास है. बाबा ने अपने गुरु के नाम पर शाह सतनाम सिंह ग्रीन-एस वेलफेयर फोर्स बनाई थी, कहा जाता है कि उसके पास देश में 70,000 डॉक्टर हैं, कोलकाता की आग हो या जालंधर का फैक्ट्री एक्सीडेंट या फिर उत्तराखंड की बाढ़. 
 
 
बाबा का दावा है कि उनकी टीम ने हर जगह जमकर काम किया, सबसे ज्यादा काम किया. उत्तराखंड बाढ़ में जब विधवाओं का गांव के नाम से खबर चैनल्स पर चली तो बाबा ने ऑफर किया कि उनके 1500 फॉलोअर्स उन विधवाओं से शादी करने के लिए तैयार हैं. बाबा को भव्य आयोजनों का काफी शौक है, 2010 में उनके सिरसा आश्रम में सैक्स वर्कर्स के लिए एक मास मैरिज सेरेमनी रखी गई. अपने गुरु के नाम पर 400 बैड का एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल भी खोला. लेकिन मीडिया फ्रेंडली बाबा रिकॉर्ड बनाने में भी पीछे नहीं, बाबा के नाम कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड हैं, कई गिनीज बुक में भी शामिल हो चुके हैं.
 
बाबा के नाम दर्ज है कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
2016 में बाबा के आश्रम में 150009 दिए जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया, इसी तरह 2012 में विश्व की सबसे लम्बी फिंगर पेंटिंग बनाई गई, जो 3900 वर्ग मीटर की थी. हिंद का जवाब फिल्म में बाबा ने कुल 43 रोल और जिम्मेदारियां निभाईं, ना केवल एक्टिंग रोल्स बल्कि राइटर, डायरेक्टर और सिनेमेटोग्राफर जैसे भी. बाबा के नाम 6 दिन में एक गर्ल्स कॉलेज बनाने का भी रिकॉर्ड है, 42 दिन में गर्ल्स हॉस्टल बनाने का भी, साथ ही 6 स्टैंड के साथ एक क्रिकेट स्टेडियम बाबा ने 42 दिन में, एक आश्रम 6 दिन में और 175 बैड्स का एक हॉस्पिटल कुल 17 दिन में ही बना दिया था. एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में इन सभी रिकॉर्ड्स को शामिल किया गया है. हाल ही में बाबा ने 19 हजार लोगों की एक साथ मिल्क पार्टी करके एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
 
 
बाबा ने कई इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स हैल्थ कैम्पों और मेडिकल टेस्ट्स के जरिए भी बनाए हैं. बाबा की कई म्यूजिक एलबम तो आ ही चुकी हैं, बाबा की पांच फिल्में भी आ चुकी हैं. एमएसजी के दो पार्ट, एमएसजी-द वॉरियर लॉयन हर्ट, इसका सीक्वल हिंद का नापाक को जवाब और इसी साल आई जट्टू इंजीनियर. आपने भले ही कोई फिल्म इनमें से ना देखी हो लेकिन बाबा की प्रेस रिलीज में इनकी कमाई किसी भी सलमान-आमिर की फिल्मों से ज्यादा बताई गई.
 
 
फिलहाल में बाबा का एक रीयलिटी शो पर काम जारी था, जिसका नाम था आन बान शान मेरा हिंदोस्तान. बाबा की यूं तो दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी हैं, लेकिन गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत इंसां ही बाबा के फिल्म प्रोडक्शन में मदद करती आई है और बाबा की फिल्मों में बाबा के साथ को-डायरेक्टर भी रही है.
 

Tags

Advertisement