Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात : स्वाइन फ्लू का कहर जारी, केंद्रीय टीम ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट

गुजरात : स्वाइन फ्लू का कहर जारी, केंद्रीय टीम ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट

देशभर में डेंगू का कहर लगातार जारी है, गुजरात में स्वाइन फ्लू के कहर के बाद गुजरात पहुंची केंद्रीय टीम ने अपनी रिपोर्ट गुजरात सरकार को दी है. टीम ने माना कि फ्लू के जिनेटिक स्ट्रकचर में बदलाव ज्यादा मौत की वजह है.

Advertisement
  • August 25, 2017 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद : अहमदाबाद : देशभर में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार जारी है, गुजरात में स्वाइन फ्लू के कहर के बाद गुजरात पहुंची केंद्रीय टीम ने अपनी रिपोर्ट गुजरात सरकार को दी है. टीम ने माना कि फ्लू के जिनेटिक स्ट्रकचर में बदलाव ज्यादा मौत की वजह है.
 
हालांकि टीम ने फ्लू से निपटने के लिए गुजरात सरकार द्वारा उठाये गए कदम की भी सराहना की है, केंद्रीय टीम ने ब्लड टेस्ट को लेकर एडवांस मैकेनिजम अपनाने का सुजाव सरकार को दिया है. साथ ही में दावा किया है कि अब फ्लू का असर धीरे-धीरे काम होता जाएगा.
 
 
स्वाइन फ्लू के चलते गुजरात में मौत का आंकड़ा 300 को पार कर चुका है, फ्लू के इस कहर को देखते केंद्र ने एक विशेष टीम गुजरात भेजी थी. केंद्रीय टीम पिछले तीन दिनों से गुजरात में थी,जगह जगह जाकर टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार की है. टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग का सर्वेलन्स अच्छा है जिसके चलते आंकड़े ज्यादा दिख रहे है.
 
टीम ने यह भी कहा कि फ्लू को लेकर सरकार ने अबतक जो भी कदम उठाए है वो सराहनीय है. उन्होंने कहा कि एडवांस मीकेनिजम अपनाया जाए,स्टाफ को पुणे किंलेब में ट्रेनिंग दी जानी चाहिए. 
 
 
वहीं सरकार ने केंद्रीय टीम के रिपोर्ट पर कहा कि जो भी सुझाव दिए गए है उसे फौरन लागू किए जाएंगे, साथ ही में जो लोग स्वाइन फ्लू मिटाने के लिए स्वास्थ्य टीम का हिस्सा है और सीधे फ्लू से असरग्रस्त व्यक्ति से संपर्क में उनके लिए सरकार वेक्सीन की व्यवस्था भी कर रही है. जो लोग स्वास्थ्य सेवा से जुड़े है उन्हें वेक्सीन देकर प्रोटेक्ट किया जाएगा उन्हें फ्री ऑफ कोस्ट वेक्सीन दी जाएगी।
 

Tags

Advertisement