जम्मू. जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स(बीएसएफ) की टुकड़ी पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में दो बीएसएफ जवान शहीद हो गए हैं और आठ अन्य घायल हुए हैं. जारी मुठभेड़ में जवानों ने आतंकी को मार गिराया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आतंकवादियों ने आज (बुधवार) जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नरसू नाला पर बीएसएफ के एक काफिले पर गोलियां बरसाईं. हमले में बीएसएफ के छह जवान घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल यहां से 65 किलोमीटर दूर उधमपुर में है.’
अधिकारी ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है. हमले के मद्देनजर राजमार्ग से सटे क्षेत्रों में जांच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की है. कश्मीर घाटी को सभी जरूरी चीजों की आपूर्ति और सुरक्षाबलों की तैनाती संबंधी काम जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से होते हैं. हमले पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके कहा, ‘एनएच के इस इलाके में ऐसा हमला बहुत दिनों बाद हुआ है. यह एक चिंताजनक घटना है, क्योंकि यह क्षेत्र आंतकियों से मुक्त था.’
IANS
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…