जम्मू. जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स(बीएसएफ) की टुकड़ी पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में दो बीएसएफ जवान शहीद हो गए हैं और आठ अन्य घायल हुए हैं. जारी मुठभेड़ में जवानों ने आतंकी को मार गिराया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आतंकवादियों ने आज (बुधवार) जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नरसू नाला पर बीएसएफ के एक काफिले पर गोलियां बरसाईं. हमले में बीएसएफ के छह जवान घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल यहां से 65 किलोमीटर दूर उधमपुर में है.’
अधिकारी ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है. हमले के मद्देनजर राजमार्ग से सटे क्षेत्रों में जांच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की है. कश्मीर घाटी को सभी जरूरी चीजों की आपूर्ति और सुरक्षाबलों की तैनाती संबंधी काम जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से होते हैं. हमले पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके कहा, ‘एनएच के इस इलाके में ऐसा हमला बहुत दिनों बाद हुआ है. यह एक चिंताजनक घटना है, क्योंकि यह क्षेत्र आंतकियों से मुक्त था.’
IANS
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…