Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू में BSF की टुकड़ी पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

जम्मू में BSF की टुकड़ी पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

जम्मू. जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स(बीएसएफ) की टुकड़ी पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया है और पांच अन्य घायल हुए हैं. जारी मुठभेड़ में जवानों ने आतंकी को मार गिराया है.

Advertisement
  • August 5, 2015 4:33 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

जम्मू. जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स(बीएसएफ) की टुकड़ी पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में दो बीएसएफ जवान शहीद हो गए हैं और आठ अन्य घायल हुए हैं. जारी मुठभेड़ में जवानों ने आतंकी को मार गिराया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आतंकवादियों ने आज (बुधवार) जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नरसू नाला पर बीएसएफ के एक काफिले पर गोलियां बरसाईं. हमले में बीएसएफ के छह जवान घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल यहां से 65 किलोमीटर दूर उधमपुर में है.’

अधिकारी ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है. हमले के मद्देनजर राजमार्ग से सटे क्षेत्रों में जांच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की है. कश्मीर घाटी को सभी जरूरी चीजों की आपूर्ति और सुरक्षाबलों की तैनाती संबंधी काम जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से होते हैं. हमले पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके कहा, ‘एनएच के इस इलाके में ऐसा हमला बहुत दिनों बाद हुआ है. यह एक चिंताजनक घटना है, क्योंकि यह क्षेत्र आंतकियों से मुक्त था.’

IANS

Tags

Advertisement