गुजरात: अहमदाबाद के शस्त्रीनगर इलाके एक अपार्टमेंट की छत पर बनी पानी की टंकी ने दो लोगों की जान ले ली है. दरअसल एकता अपार्टमेंट की छत पर बनी पानी की टंकी सुबह एकाएक धराशायी हो गई जिसके चलते बिल्डिंग में रहने वाले दो की मौत हो गई.
खबर के अनुसार इस हादसे में 3 लोग घायल भी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाय गया है. सुबह 7 बजे के करीब जब जोर से धमाके की आवाज आई तो आसपास के लोगो में भगदड़ मच गई , हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाये गए एकता अपार्टमेंट में 32 ब्लॉक है और हर ब्लॉक में 10 फ्लेट है, पड़ोसियों की मानें तो पिछले केस सालो से सभी ब्लॉक पर बनी टंकी को लेकर शिकायत की गई थी जिसके बाद कॉन्क्रीट की टंकी हटाकर सिंटेक्स की टंकी लगाईं थी.
टंकी की क्षमता भी 10 से घटाकर 5 हजार लीटर की कर दी गई थी लेकिन टंकी के लीकेज पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके बाद आज ये हादसा हो गया. हादसे के बाद प्रशाशन ने आननफानन में बिल्डिंग खाली करवा अगला सर्वे होने तक अपनी औपचारिकता पूरी करते हुए ईमारत को खतरनाक घोषित कर नोटिस चिपका दिया है. इस पूरी घटना में 62 साल के विडो व्यास और 17 साल की अकांशा खत्री की मौत हो गई है जबकि रचिकि नेहा और सोनू घायल हो गई है., ईमारत को भयजनक घोषित करने के चलते 10 परिवार बेघर हो गए है.