Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • डेरा प्रमुख राम रहीम पर फैसले के पहले छावनी में बदला पंचकूला, धारा 144 लागू

डेरा प्रमुख राम रहीम पर फैसले के पहले छावनी में बदला पंचकूला, धारा 144 लागू

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को फैसला आने वाला है. इससे पहले उनके करीब 10 हजार से ज्यादा समर्थक पंचकूला के सेक्टर 23 स्थित नामचर्चा घर में इकट्ठा हो चुके हैं.

Advertisement
  • August 23, 2017 4:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पंचकूला : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ साध्वी यौन शोषण मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला आने से पहले पंचकूला को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए सरकार ने 115 कंपनियां पैरामिलिट्री फोर्स की और केंद्र सरकार से मांगी है. 
 
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को फैसला आने वाला है. इससे पहले उनके करीब 10 हजार से ज्यादा समर्थक पंचकूला के सेक्टर 23 स्थित नामचर्चा घर में इकट्ठा हो चुके हैं. 
 
वहीं पंजाब और हरियाणा के अन्य जिलों से डेरा समर्थक पंचकूला में एंट्री कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने जगह-जगह पर नाके लगाए हुए हैं. कई नाकों पर डेरा समर्थक पुलिस के साथ बहस करते भी दिखे.
 
 
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास ने बताया कि सुरक्षा बलों को दूसरे राज्यों से लगने वाली सीमा के इलाकों में तैनात किया गया. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों या किसी अन्य व्यक्ति को कानून एवं व्यवस्था में बाधा पहुंचाने पर गिरफ्तार किया जाएगा.
 
वहीं इस फैसले को लेकर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है. इसके मद्देनजर चंडीगढ़ सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम को 25 अगस्त के लिए टेम्परेरी जेल बनाया गया है.वहीं पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है.

Tags

Advertisement