Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुरमीत राम रहीम पर फैसले से पहले छावनी में तब्दील हुआ हरियाणा, सभी जिलों में धारा 144 लागू

गुरमीत राम रहीम पर फैसले से पहले छावनी में तब्दील हुआ हरियाणा, सभी जिलों में धारा 144 लागू

राज्य के गृह सचिव राम निवास ने केंद्र सरकार से सुरक्षा बलों की 115 कंपनियां और मांगी है. जबकि राज्य में अब तक सुरक्षा बलों की 35 कंपनियां में पहुंच चुकी हैं.

Advertisement
  • August 22, 2017 11:26 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम से जुड़े साध्वी यौन शोषण मामले पर फसले से पहले राज्य सुरक्षा की चाक चौबंध व्यवस्था की जा रही है. राज्य के गृह सचिव राम निवास ने केंद्र सरकार से सुरक्षा बलों की 115 कंपनियां और मांगी है. जबकि राज्य में अब तक सुरक्षा बलों की 35 कंपनियां में पहुंच चुकी हैं. 
 
रान निवास ने कहा कि राज्य में जितने भी होमगार्ड हैं उन्हें बुला लिया गया है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा चैलेंज शरारती तत्वों को आइडेंटिफाई करना है इसके लिए चेंकिंग की जा रही है. जगह पैट ड्यटी मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इन सबकी ट्रेनिंग भी चल रही है. मोक ड्रिल कर हर तरह की स्थितियों से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है. क्रेन एंबुलेंस और बाकी सरकारी मशीनरी को भी तैनात किया जाएगा. जबकि सिरसा में आईएएस उमाशंकर ने कार्यभार संभाल लिया है. 
 
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. डेरा में भी लाठी-डंडों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. डेरा में मल्टीलेयर सिक्यूरिटी रहेगी कोई शांति भंग करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं डेरा प्रेमियों से भी अपील की गई है कि वे शांति बनाए रखे. शांति बनाए रखए और सामाजिक स्वरूप का परिचय दें. प्रिएंटिव अरेस्ट को देखते हुए कुछ सरकारी संस्थानों को उस दौरान जेल घोषित करने का भी प्रस्ताव है.  
 
ये है पूरा मामला
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से जुड़े साध्वी यौन शोषण का मामला करीब 15 साल पुराना है. साल 2002 में बाबा गुरमीत राम रहीम पर साध्वी के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था. एक युवती ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. युवती ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस और हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. मामला सामने आने के बाद पंजाब और हरियाणा में खूब बवाल भी हुआ था.
 
 
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था. सीबीआई ने जांच पूरी कर साल 2007 में जांच रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी थी. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से गवाही और बहस हुई. गुरूवार को पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सुनवाई के बाद  अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. अब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर यौन शोषण आरोप मामले में 25 अगस्त को आएगा फैसला. कोर्ट ने 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को व्यक्तिगत रूप से सीबीआई कोर्ट में पेश होने के दिए निर्देश दिया है

Tags

Advertisement