Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात में स्वाइन फ्लू का खूनी खेल जारी, अब तक 280 लोगों ने गंवाई जान

गुजरात में स्वाइन फ्लू का खूनी खेल जारी, अब तक 280 लोगों ने गंवाई जान

गुजरात में स्वाइन फ्लू का मामला अब और गंभीर होता जा रहा है. स्वाइन फ्लू से मरने वालों संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है. बारिश के बाद धूप-छावं के वातावरण ने फ्लू को और उग्र कर दिया है. यही वजह है कि सरकार के तमाम प्रयास निर्रथक साबित रहे हैं.

Advertisement
  • August 21, 2017 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद. गुजरात में स्वाइन फ्लू का मामला अब और गंभीर होता जा रहा है. स्वाइन फ्लू से मरने वालों संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है. बारिश के बाद धूप-छावं के वातावरण ने फ्लू को और उग्र कर दिया है. यही वजह है कि सरकार के तमाम प्रयास निर्रथक साबित रहे हैं. 
 
पिछले कुछ दिनों से औसत दस लोग सवाइन फ्लू से जान गंवा रहे हैं. शहरों में अधिकांश अस्पताल फूल हैं. बताया जा रहा है कि जिला स्तर पर वेंटिलेटर की कमी है और स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. फ्लू से पीड़ित मरीजों को दवाईयां तक नहीं मिल पा रही हैं. लोगों को इसके लिए दुकानों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. 
 
ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक स्वाइ फ्लू से 70 लोगों की मौत की खबरें हैं. हालात ऐसे हो गये हैं कि इसी रविवार को 17 लोगों की मौत हो गई वहीं, सोमवार को 9 लोगों ने अपनी जान गवाईं. बताया ये भी जा रहा है कि पिछले चार दिनों से जिस तरह से स्वाइन फ्लू से मरने वालों की सूचना आ रही है, सरकार ने आंकड़ें भी जारी करने बंद कर दिये हैं. 
 
 
स्वाइन फ्लू से निजात पाने के लिए सरकार अब लोगों में खूब प्रचार-प्रसार करती अब दिख रही है. अभी सैकड़ों लोग इस बीमारी की चपेट में बताए जा रहे हैं. सरकार मीडिया के माध्यम से लोगों को घर में धूप और नीम के पत्तों से हवन करने की सलाह दे रही है ताकि इसके वायरस दूर रहें. स्थिति गुजरात में नियंत्रण से बाहर बतायी जा रही है. 
 
पहले डाक्टर यह मानकर चलते थे कि यह सर्दी में फैलने वाला वायरस है लेकिन अब गर्मियों में भी तेजी से स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने लगे हैं. यह अनुमान गलत साबित हुआ अब पूरे साल फ्लू अपना असर दिखा रहा है. गले में खराश, जुकाम के लच्छन नजर आए तो लापरवाही न करें तुरंत  डॉक्टर को दिखाएं.
 
उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से एक की मौत से स्वास्थ्य महकमें में मचा हड़कंप

Tags

Advertisement