चंडीगढ़. बरसात के मौसम में चारों ओर पानी से जीवन-अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कों पर पानी नदियों की तरह तैर रही है, जिसकी वजह से जगह-जगह ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है. हालत ये है कि ट्रैफिक पुलिस वाले भी जाम की समस्या से निजात दिलाने में नाकामयाब हो रहे हैं. मगर इसी बीच एक एसपी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.
जब बरसात की वजह से सड़कों पर पानी भर आया और उससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने लगी तो चंडीगढ़ ट्रैफिक के एसपी शशांक आनंद ने खुद मोर्टा संभाल लिया और पानी में खड़े होकर ट्रैफिक को सही करने और लोगों को रास्ता दिखाने लगे.
बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ में भारी बरसात से जब ट्रैफिक पूरी तरह जाम हुआ तो एसपी शशांक खुद पानी में सड़क के बीचों बीच खड़े हो गये और ट्रैफिक को कंट्रोल करने लगे. जब लोगों को ये अप्रत्याशित घटना दिखी, तो लोग तस्वीरें लेने लगे. एसपी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और एसपी की प्रशंसा भी हो रही है.
बताया जा रहा है कि सोमवार को चंडीगढ़ में बरसात के कारण सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब गई थीं. लोगों का जनजीवान बरसात के कारण पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका था. चंडीगढ़ के सेक्टर 34,35, और 22 में बरसात की पानी की वजह से सड़क पर 3 से 4 फुट पानी भर गया, जिसकी वजह से वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में परेशानी हो रही थी और ट्रैफिक बिगड़ने लगी.
जैसे ही ट्रैफिक बिगड़ता एसपी साहब ने देखा खुद पानी में ही मोर्चा संभाल लिया और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए खुद सड़क पर पानी के बीच उतर आए. इस घटना के बाद से एसपी शशांक की चारों तरफ वाहवाही हो रही है.
लोगों को पानी में रास्ता पहचानने में दिक्कत न हो इसलिए इस दौरान एसपी शशांक वाहनों को रास्ता भी दिखा रहे थे.