Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा में महिला रोजगार मेले का आयोजन

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा में महिला रोजगार मेले का आयोजन

चंडीगढ़ : फरीदाबाद के आईटीआई कॉलेज में महिला सशक्तिकरण को बड़ावा देने के लिए महिला रोजगार मेला लगाया गया जहां हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. मेले में नौकरी के लिए 1500 महिलाएं और छात्राएं पहुंचीं जहां उनका आवेदन लेने के लिए 25 कम्पनियां मौजूद थी. इस […]

Advertisement
  • August 21, 2017 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चंडीगढ़ : फरीदाबाद के आईटीआई कॉलेज में महिला सशक्तिकरण को बड़ावा देने के लिए महिला रोजगार मेला लगाया गया जहां हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. मेले में नौकरी के लिए 1500 महिलाएं और छात्राएं पहुंचीं जहां उनका आवेदन लेने के लिए 25 कम्पनियां मौजूद थी.

इस मौके पर मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इस मेले के जरिए करीब 500 महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा और इस तरह के मेले हरियाणा के अलग अलग हिस्सों में लगाकर महिला सशक्तिकरण की ओर कई बडे कदम उठाए जाएंगे.

आपको बता दे, यह पहली बार है जब हरियाणा में इस तरह के महिलाओं को बड़ावा देने वाले किसी मेले का आयोजन किया गया है और इसके बाद अगले चरण में इस मेले को गुरुग्राम ले जाने की भी योजना बनाई गई है.

विपुल गोयल ने ये भी कहा कि महिलाएं पूरे देश के साथ-साथ हरियाणा में भी कमाल कर रही हैं और उनको नौकरी देकर सशक्त करके हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को आगे बढ़ाएगी. उन्होंने हरियाणा में जेंडर इक्विालिटी रेट बढ़ने पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी मुबारकबाद दी और कहा कि हरियाणा में जेंडर इक्वालिटी रेशो का बढ़ना पूरे देश के लिए बहुत खुशी की बात है.

Tags

Advertisement