बेंगलुरु. कर्नाटक में एक शख्स को पक्षी का शिकार कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना भारी पड़ गया. शख्स ने सोचा था कि पक्षी का शिकार कर उसे फेसबुक पर डालने से उसके पोस्ट को लाइक्स मिलेंगे महप ऐला नहीं हुआ और उल्टे वो वन विभाग के हत्थे चढ़ गया.
जी हां, कर्नाटक के हसन जिले में पक्षी को मारने का फोटो फेसबुक और वॉट्सऐप पर पोस्ट करने वाले नागराज को वन विभाग के लोगों ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नागराज ने अपने साथियों के साथ 13 अगस्त को एक पक्षी का शिकार किया और बाद में उसे पकाकर खा लिया.
आरोपी नागराज ने अपने साथियों की मदद से पहले पक्षी का शिकार किया. उसके बाद उस घटना की फोटो को फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर कर दिया. शेयर करते ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद इसकी भनक वन विभाग को भी लग गई. उसके बाद वन विभाग ने सोशल मीडिया पर ट्रेस कर दिया.
वन विभाग के अधिकारियों ने किसी तरह आरोपी नागराज के व्हाट्सएप नंबर को ढूंढने में कामयाबी हासिल की और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस मामले में अभी उसके तीन साथियों की तलाश जारी है. इन लोगों के ऊपर वन विभाग ने वाइल्ड लाइफ प्रॉटेक्शन ऐक्ट 1972 के तहत मामला दर्ज किया है.