मोहाली : आज सुबह से ही आसमान में घनघोर बादलों की वजह से चंडीगढ़, मोहाली और पंचकुला में भारी बारिश हुई जिस वजह से गाड़ियों के पहिए थम गए, इतना ही नहीं, लोगों के घरों में भी पानी घुस गया. गर्मी से राहत दिलाती इस बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दी है.
सड़कों पर चारों तरफ जलभराव दिखाई दे रहा है इससे प्रशासन की पोल तो खुल गई लेकिन अभी इस स्थिति में लोगों का हाल बेहाल हो गया है. अब मोहाली, चंडीगढ़ और पंचकुला में बारिश से शहर जलमग्न हो गया है. बारिश ने गाड़ियों के पहियों पर ब्रेक लगा दी है जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है.
बारिश का मौसम शुरू होने से पहले सरकार वादे तो बड़े-बड़े करती है लेकिन बारिश शुरू होते ही सारे वादे खोखले साबित होते नजर आते हैं जिसके बाद प्रशासन की पोल खुल जाती है. कल रविवार को हुई बारिश ने भी सरकार के दावों की हवा निकाल कर रख दी क्योंकि शहर में जगह-जगह सड़के जलमग्न हो गई हैं.
पंजाब में स्थिति बेहद खराब है, रविवार को हुई भारी बारिश की वजह से गोराया शहर के मेन बाजार में सड़क धंस गई, सड़क धंसने से बने गड्ढे में जाने वाले पानी को रोकने के लिए बांध लगाए और बाद में 4 ट्राली मिट्टी मंगवाकर इन गड्ढों को भरा गया.
बिहार में बाढ़ से अब तक 202 लोगों की मौत, NDRF ने 2 लाख 74 हजार 320 लोगों को किया रेस्क्यू
भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलभराव हो गया, साथ ही लोगों के घर में भी पानी घुस आया.मौसम विभाग के मुताबिक ट्राईसिटी में सोमवार सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक 112 एमएम बारिश हुई. अगले दो दिनों में फिर से ऐसी ही बारिश होने की संभावना है. ट्रैफिक सिग्नल पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं.