नई दिल्ली: कांग्रेसी सांसद द्वारा दायर किए गए मानहानि मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में मांफी मांग ली है. कांग्रेसी सांसद ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराया था और एक करोड़ रूपये मुआवजे की मांग की थी.
दरअसल कांग्रसी सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने आरोप लगाया था कि सीएम केजरीवाल ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है. सांसद भड़ाना के मुताबिक सीएम केजरीवाल ने उन्हें देश के सबसे भ्रष्ट व्यक्तियों में से एक बताया था. भड़ाना के मुताबिक सीएम के बयान से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची इसलिए उन्होंने सीएम को अपना बयान वापस लेने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया जिसके बाद सांसद अवतार सिंह ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करा दिया था.
इस मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के बाद सीएम केजरीवाल ने सांसद अवतार सिंह भड़ाना से लिखित मांफी मांगी है. माफी नामे में सीएम ने लिखा है कि वो अपने एक साथी के बहकावे में आ गए थे. उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें बाद में पता चला कि उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए वो सही नहीं थे इसलिए वो माफी मांग रहे हैं.