मुंबई: मुंबई में बकरीद के दिन बकरे का कुर्बानी देने के लिए अब बीएमसी से परमिशन लेना अनिवार्य हो गया है. इसके लिए बीएमसी ने एक एप भी शुरू किया है, जिस पर लोगों को बकरे की कुर्बानी देने से पहले परमिशन लेने की जरूरत होगी.
जानकारी के अनुसार अब कुर्बानी के पहले ऐप में अपना नाम पता और पैन कार्ड, आधार कार्ड और दूसरे पहचान पत्र का नंबर के साथ क़ुर्बानी करने की तारीख डालना होगा. जानकारी समिट करने के बाद कुछ ही मिनटों के बााद परमिशन मिल जाएगा उसके बाद कुर्बानी दे सकते है. बिना परमिशन के कुर्बानी नहीं दे सकते.
खबर के अनुसार बकरीद के दिन देवनार कत्लखाने में लगभग ढाई लाख बकरे आते हैं, जिन्हें लोग खरीदकर कुर्बानी के लिए अपने घर ले जाते हैं , इतनी भीड़ होती थी और लोगो को दिक्कत होता था और कुछ ना कुछ विवाद हो जाता था. इसी लिए बीएमसी यह ऐप शुरू किया है अब घर बैठे ही ऐप के जरिये परमिशन मिल जायेंगे.
देवनार कत्लखाने के प्रबंधक डॉ. योगेश शेट्टे का कहना है यह पहली बार शुरू हो रहा की आज से बकरीद के दिन बकरे कुर्बानी देने के घर बैठें ऐप के जरिये परमिशन ले सकते है लेकिन उसके लिए सारी जानकारी ऐप में डालनी होगी ,फिर आप को परमिशन मिलेगा. कुर्बानी देने के लिए अब ऐप के जरिये परमिशन लेना अनिवार्य है.