मोहाली में बारिश से थमे गाड़ियों के पहिए, सड़कों पर जलभराव से लोग परेशान

बारिश ने गाड़ियों के पहियों पर ब्रेक लगा दी है, कई राज्यों में तो आलम ये है कि भारी बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिला जिसमें कई लोग अपनी जिंदगी गंवा बैठे. अब पंजाब के मोहाली में बारिश से शहर जलमग्न हो गया है.

Advertisement
मोहाली में बारिश से थमे गाड़ियों के पहिए, सड़कों पर जलभराव से लोग परेशान

Admin

  • August 21, 2017 6:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मोहाली : बारिश ने गाड़ियों के पहियों पर ब्रेक लगा दी है, कई राज्यों में तो आलम ये है कि भारी बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिला जिसमें कई लोग अपनी जिंदगी गंवा बैठे. अब पंजाब के मोहाली में बारिश से शहर जलमग्न हो गया है.
 
बारिश आने से पहले सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के प्रयास में जुट जाती है लेकिन बारिश आने के बाद ही प्रशासन की पोल खुलती नजर आती है. कल रविवार को हुई बारिश ने भी सरकार के दावों की हवा निकाल कर रख दी क्योंकि शहर में जगह-जगह सड़के जलमग्न हो गई हैं.
 
 
 
जलभराव के कारण लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में परेशानी हो रही है, सड़कों पर जलभराव इतना है कि लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का अनुभव हो रहा है. कई जगह तो पानी इतना है कि गाड़ियों के पहिए तक नजर नहीं आ रहे हैं और ऐसे में कई लोगों की कार के इंजन में पानी जाने के कारण वह बंद भी होने लगी हैं. भारी बारिश से यातायात पर भी काफी प्रभाव पड़ा है. 
 
मोहाली के जिराकपुर, डेरा बस्सी में लोग एक घंटे से ज्यादा तक जाम था और एयरपोर्ट रोड फेज -7 9, 10, 11 और 3 बी 1 और 2 पर भी वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली. 
 

Tags

Advertisement