महाराष्ट्र : टला बड़ा हादसा, हुबली एक्सप्रेस पर गिरी चट्टान-3 यात्री घायल

एक के बाद एक चलती ट्रेनों के साथ कुछ न कुछ हादसे हो रहे हैं, हाल ही में 19 अगस्त को मुजफ्फनगर के पास खतौली में हुए ट्रेन हादसा हुआ और आज फिर पुणे से मुंबई के बीच चल रही हुबली-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन पर एक चट्टान आकर गिरने से बड़ा हादसा हुआ.

Advertisement
महाराष्ट्र : टला बड़ा हादसा, हुबली एक्सप्रेस पर गिरी चट्टान-3 यात्री घायल

Admin

  • August 21, 2017 5:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : एक के बाद एक चलती ट्रेनों के साथ कुछ न कुछ हादसे हो रहे हैं, हाल ही में 19 अगस्त को मुजफ्फनगर के पास खतौली में हुए ट्रेन हादसा हुआ और आज फिर पुणे से मुंबई के बीच चल रही हुबली-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन पर एक चट्टान आकर गिरने से बड़ा हादसा हुआ.
 
इस हादसे में 3 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है, इलाज के लिए सभी घायल लोगों को कल्याण स्थित अस्पताल में बर्ती कराया गया है. ये चट्टान ट्रेन के S4 कोच पर गिरा है. मध्य रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, ये हादसा सुबह 5.30 बजे हुआ जब ट्रेन मंकी हिल से ठाकुरवाड़ी स्टेशन के बीच थी.  
 
 
बता दें कि भूस्खलन की वजह से चट्टान का एक हिस्सा खिसक गया जो ट्रेन पर आ गिरा, फिलहाल अन्य किसी यात्री को क्षति पहुंचने की खबर सामने नहीं आई है. ट्रेन की आवागमन में कोई बाधा नहीं है और अन्य सभी ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं. बता दें कि हुबली एक्सप्रेस रोजाना हुबली और मुंबई के बीच दौड़ती है.
 

Tags

Advertisement