रांची : झारखंड के साहेबगंज में एक बार फिर वहशी भीड़ की हैवानियत देखने को मिली. भीड़ ने दो महिलाओं समेत 4 लोगों की चोटीकटवा होने के शक में बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह राधानगर के मीरनगर गांव में एक महिला की चोटी कटी तो ग्रामीण चोटीकटवा गिरोह को खोजने लगे, इसी दौरान ग्रामीणों ने भीख मांग रही एक महिला-पुरुष को गिरोह का सदस्य समझ पीटना शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लोगों को समझाने का प्रयास किया.
उग्र भीड़ ने उल्टे पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जिसमें इंस्पेक्टर, दारोगा सहित कुल सात पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गये. उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने तकरीबन 25 राउंड हवाई फायरिंग की. आक्रोशित लोगों ने एसपी व अन्य पुलिस कर्मी की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
इस बीच घायल पुलिस इंस्पेक्टर को इलाज के लिए बड़हरवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनके अलावा घायल बच्चे का भी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल पूरे इलाक़े में तनाव है, लेकिन हालात नियंत्रण में हैं. इस बीच पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.