Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रात में महिलाएं कितनी सेफ हैं ये जानने पुड्डुचेरी में आधी रात स्कूटर पर निकलीं किरण बेदी

रात में महिलाएं कितनी सेफ हैं ये जानने पुड्डुचेरी में आधी रात स्कूटर पर निकलीं किरण बेदी

रात में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं ये जानने के लिए पुड्डुचेरी की उप-राज्यपाल किरण बेदी शुक्रवार देर रात दुपट्टे से चेहरे को ढक स्कूटर पर बैठकर सड़कों पर निकलीं

Advertisement
  • August 19, 2017 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पुड्डुचेरी: रात में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं ये जानने के लिए पुड्डुचेरी की उप-राज्यपाल किरण बेदी शुक्रवार देर रात दुपट्टे से चेहरे को ढक स्कूटर पर बैठकर सड़कों पर निकलीं. शहर में देर रात सुरक्षा का जायजा लेने के बाद किरण बेदी ने ट्वीट किया.
 
जिसमें उन्होंने कहा कि पुड्डुचेरी महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं राम में भी. फिर भी सुरक्षा व्यवस्था में सुधार किया जाएगा. किरण बेदी ने अपने अगले ट्वीट में लोगों की सलाह दी की अगर लोगों को परेशानी है तो वे पीसीआर को अवगत कराएं या 100 नंबर पर फोन करे पुलिस को सुचित करें. 
 
 
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
उप राज्यपाल किरण बेदी का रात में स्कूटर पर पीछे बैठकर जायजा लेने वाला फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वारयल हुआ है. फोटों देखने से साफ पता चल जा रहा है कि उनकी तस्वीर रात में क्लिक की गई है. सोशल मीडिया पर उनकी अलग-अलग फोटो वायरल हो रही है. 

Tags

Advertisement