नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार के खिलाफ बगावत बुलंद करने वाले तिमारपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर ने आरोप लगाया है कि आप सरकार विज्ञापन पर जनता के पैसे खर्च कर रही है. पंकज ने कहा कि केजरीवाल सरकार पार्टी की विचारधारा के विपरीत जाकर विज्ञापन पर जनता के पैसे खर्च कर रही है.
नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार के खिलाफ बगावत बुलंद करने वाले तिमारपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर ने आरोप लगाया है कि आप सरकार विज्ञापन पर जनता के पैसे खर्च कर रही है. पंकज ने कहा कि केजरीवाल सरकार पार्टी की विचारधारा के विपरीत जाकर विज्ञापन पर जनता के पैसे खर्च कर रही है.
पार्टी से नाराज चल रहे पंकज ने दिल्ली सरकार की ओर से महिला सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा के लिए विधानसभा का सत्र बुलाने का भी विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इससे कुछ ठोस निकल कर नहीं आने वाला है. यह सिर्फ समय और जनता के पैसे की बर्बादी है. केवल पुलिस कमिश्नर और प्रधानमंत्री को गाली देने के लिए यह सत्र बुलाया गया है.
इसके अलावा दिल्ली सरकार के विज्ञापन बजट पर उन्होंने कहा ‘पार्टी ने चुनावों से तीन महीने पहले करीब 18 करोड़ चुनाव कैंपेन पर खर्च किए थे. इस कैंपेन में कई चीजें शामिल थीं, जैसे रैली, बैठक डोर-टु-डोर कैंपेन. ऐसे में हमें अपने प्रचार के लिए 520 करोड़ रुपयों की क्या ज़रूरत है?’
सीएम केजरीवाल पर सीधा हमला करते हुए पुष्कर ने कहा, ‘अरविंद लोगों से झूठ बोल रहे हैं कि मीडिया उनकी सरकार के कामों को नहीं दिखा रहा है. अगर 20 टीवी चैनल हैं, तो कम से कम 2 दो तो ऐसे चैनल जरूर होंगे जो निष्पक्ष होंगे.’