Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लुधियाना सिटी सेंटर घोटाला: विजीलेंस ब्यूरो ने दी CM कैप्टन अमरिंदर को क्लीन चिट

लुधियाना सिटी सेंटर घोटाला: विजीलेंस ब्यूरो ने दी CM कैप्टन अमरिंदर को क्लीन चिट

पंजाब के लुधियाना सिटी सेंटर घोटाले में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को बड़ी राहत मिली है. घोटाले की जांच कर रही विजीलेंस ब्यूरो ने अमरिंदर सिंह को क्लीन चिट दे दी है

Advertisement
  • August 19, 2017 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना सिटी सेंटर घोटाले में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को बड़ी राहत मिली है. घोटाले की जांच कर रही  विजीलेंस ब्यूरो ने अमरिंदर सिंह को क्लीन चिट दे दी है.  विजीलेंस ने इस मामले में शनिवार दोपहर ज़िला सेशन जज गुरबीर सिंह की अदालत में एफआइआर रद करने के लिए आवेदन दिया है. मामले की अगली सुनवाई दो सितंबर को होगी.
 
अगर अदालत विजीलेंस ब्यूरो द्वारा दिए गए आवेदन को मंजूर कर देती है तो यह मामला रद हो जाएगा और बाकी कथित आरोपियों को भी राहत मिलेगी. बता दें, कैप्टन अमरिंदर सिंह के पूर्व शासनकाल के दौरान लुधियाना सिटी सेंटर में करोड़ों के घोटाले की बात सामने आई थी. तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मामले की जांच राज्य सतर्कता ब्यूरो को सौंप दी थी, पर सतर्कता ब्यूरो की रिपोर्ट जनवरी 2007 में आई जब राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी थी.
 
 
अमरिंदर सिंह ने इस रिपोर्ट को यह कहते हुए सार्वजनिक नहीं किया कि राज्य में आने वाली सरकार इस रिपोर्ट पर कोई फैसला लेगी. फरवरी में हुए चुनावों में कैप्टन हार गए और प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व में अकाली-भाजपा की सरकार बनी. इसके बाद विजीलेंस ब्यूरो ने कैप्टन अमरिंदर व 18 अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दिया.उधर, अमरिंदर सिंह सिंह लगातार खुद पर लगे आरोपों का खंडन करते रहे हैं. उन्होंने मामले को राजनीति से प्रेरित बताया. दस साल पुराने इस मामले में अब विजीलेंस ने कैप्टन को क्लीन चिट दी है.
 
 
बता दें कि इस परियोजना को एशिया की चौथी बड़ी परियोजना के तौर पर देखा गया था.  2006 में शुरू हुई इस परियोजना में मल्टीप्लेक्स मॉल और पार्क समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का निर्माण किया जाना था, लेकिन परियोजना में धांधली को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर आरोप लगे थे.

Tags

Advertisement