Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नाबालिग ने किया 70 साल की बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक

नाबालिग ने किया 70 साल की बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक

मुंबई में शुक्रवार देर शाम धारावी पुलिस ने नाबालिग लड़के को लूट के इरादे से एक 70 वर्षीय महिला की हत्या की कोशिश के मामले में गिरफ्तार किया है, पकड़ा गया नाबालिग एक जौहरी का बेटा है.

Advertisement
  • August 19, 2017 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : मुंबई में शुक्रवार देर शाम धारावी पुलिस ने नाबालिग लड़के को लूट के इरादे से एक 70 वर्षीय महिला की हत्या की कोशिश के मामले में गिरफ्तार किया है, पकड़ा गया नाबालिग एक जौहरी का बेटा है.
 
इस नाबालिग पर आरोप है कि वह लूट के इरादे से बुजुर्ग के घर में घुसा था, बुजुर्ग ने जब उसे रंगे-हाथ पकड़ लिया तो उसने महिला की हत्या करने का प्रयास किया. युवक ने पहले उन्हें कपड़े धोने वाले बैट से पिट पिट कर मारने की कोशिश लेकिन जब उनका दम नहीं निकला तो उसने उनपर कैंची से हमला किया. इतना करने के बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने जबहरन उनका मुंह खोलकर उन्हें डिटर्जेंट तक पिलाया.
 
 
 
आरोपी के तमाम कोशिश के बाद भी बुजुर्ग महिला की जान तो बच गई है लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. ये घटना धारावी इलाके के चित्रकुट हाउसिंग सोसाइटी की है, 70 वर्षीय सरिता बेन करिया इमारत के तीसरे माले पर अपने परिवार के साथ रहती हैं. बता दें कि जिस दिन ये घटना हुई वह घर पर अकेली थी, लेकिन जब रात को उनका बेटा कमलेश करिया वापस लौटे तो उन्हें उनकी मां खून से लथपथ मिली. कमलेश ने बिना देर किए पड़ोसियों की मदद से उन्हें सायन अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है.
 
पुलिस ने जब अपनी तफ्तीश शुरू की तो पता चला उसी इमारत में रहने वाला पंद्रह साल के लड़के का उस घर पर अक्सर आना जाना था, वारदात वाली रात भी वो उनके घर आया था. इस घटना के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की लेकिन कुछ ही घंटे में युवक टूट गया और उसने पूरी कहानी बयान कर दी.
 
 
आरोपी युवक ने बताया कि वह घटना वाली रात भी उनके घर गया था, वहां जाते ही उसने बुजुर्ग से कुछ खाने के लिए मांगा, जिसके बाद बुजुर्ग युवक उसके लिए कुछ खाना बनाने के लिए किचेन में गई  इसी बीच युवक घर के अलमारी से कुछ पैसे और गहने निकालने की कोशिश करने लगा. बुजुर्ग महिला की नजर उस पर पड़ी जिसके बाद महिला ने उसे उसके घर से जाने के लिए कहा. युवक को ये लगा की अब ये बात सबको पता चल जाएगी, इसी से डरकर उसने बुज़ुर्ग महिला पर हमला कर दिया. मुंबई पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सुधार गृह भेज दिया है.

Tags

Advertisement