Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • JDU की औपचारिक तौर पर NDA में एंट्री, नीतीश-शरद के बीच छिड़ी असली-नकली की जंग

JDU की औपचारिक तौर पर NDA में एंट्री, नीतीश-शरद के बीच छिड़ी असली-नकली की जंग

बिहार में असली और नकली जेडीयू की जंग छिड़ी हुई है. ये जंग है सीएम नीतीश कुमार और पार्टी से बागी हो चुके शरद यादव के बीच. नेशनल एग्जीक्यूटिव की मीटिंग में नीतीश कुमार एनडीए के साथ गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर चुके हैं.

Advertisement
  • August 19, 2017 9:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: बिहार में असली और नकली जेडीयू की जंग छिड़ी हुई है. ये जंग है सीएम नीतीश कुमार और पार्टी से बागी हो चुके शरद यादव के बीच. नेशनल एग्जीक्यूटिव की मीटिंग में नीतीश कुमार एनडीए के साथ गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर चुके हैं. 
 
लेकिन महागठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश कुमार के खिलाफ बगावत कर उठाने वाले पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव और राज्यसभा सदस्य अली अनवर का खेमा अब नीतीश कुमार के साथ असली और नकली जेडीयू की लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहा है.
 
जेडीयू महासचिव के सी त्यागी के मुताबिक जेडीयू की नेशनल एग्जिक्यूटिव मीटिंग में शामिल नेताओं को आरजेडी से गठबंधन तोड़ने और बीजेपी से गठबंधन जोड़ने के परिणाम और दुषपरिणामों के बारे में विस्तार से बता दिया गया है. 
 
 
वहीं दूसरी तरफ शरद यादव कैंप ने पटना के एस के मैमोरियल हॉल में जन अदालत का आयोजन किया है. राज्यसभा सांसद अली अनवर के मुताबिक उनका कोई भी नेता जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि शरद यादव की जेडीयू ही असली जेडीयू पार्टी है और अगर जरूरत पड़ी तो इसके चुनाव चिन्ह पर अधिकार को लेकर हम चुनाव आयोग भी जाएंगे. 
 
 
 
दूसरी तरफ आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी सुशील मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने सुशील मोदी को लुटेरा बताते हु्ए कहा कि वो उन्हें तब से जानते हैं जब वो हाफ पैंट पहना करते थे. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी पीएम मोदी के सामने नाक रगड़ रहे हैं क्योंकि वो जानते हैं कि उन्होंने घोटाला किया है.
 
 
 
इससे पहले सीएम नीतीश कुमार के घर के बाहर शरद यादव के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना एसएसपी मनु महाराज कई आला अधिकारियों के साथ खुद सीएम के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते नजर आए. 

Tags

Advertisement