Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • AIADMK से नाराज खेमे की जल्द हो सकती है घर वापसी, जया मेमोरियाल पर हो सकती है घोषणा

AIADMK से नाराज खेमे की जल्द हो सकती है घर वापसी, जया मेमोरियाल पर हो सकती है घोषणा

जयललिता की मौत के बाद बिखरी AIADMK फिर एक बार एक हो सकती है. सीएम पलानिसामी द्वारा दिवंगत जयललिता की मौत की न्यायिक जांच का आदेश देने के बाद उम्मीद की जा रही है कि AIADMK से नाराज कैंप फिर एक बार पार्टी में वापसी कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक किसी भी वक्त घर वापसी का एलान हो सकता है.

Advertisement
  • August 18, 2017 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चेन्नई: जयललिता की मौत के बाद बिखरी AIADMK फिर एक बार एक हो सकती है. सीएम पलानिसामी द्वारा दिवंगत जयललिता की मौत की न्यायिक जांच का आदेश देने के बाद उम्मीद की जा रही है कि AIADMK से नाराज कैंप फिर एक बार पार्टी में वापसी कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक किसी भी वक्त घर वापसी का एलान हो सकता है. 
 
इसी के मद्देनजर मरीना बीच स्थित जया मेमोरियल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. उम्मीद है कि आज शाम  किसी भी वक्त पार्टी नाराज कार्यकर्ताओं की घरवापसी का एलान कर सकती है. जया मेमोरियल ही वो जगह है जहां से ओ पनीरसेल्वम ने जयललिता की पुरानी और खास दोस्त वी के शशिकला से बगावत का एलान किया था. 
 
उम्मीद है कि जया मेमोरियल पर ही पलानिसामी और विरोधी कैंप के नेता ओ पनीरसेल्वम एक साथ आ सकते हैं. पिछले हफ्ते से ही देखने को मिल रहा था कि सत्ताधारी पार्टी के कई नेताओं ने ओ पनीरसेल्वम से उनके घर जाकर मुलाकात की थी.
 
 
फॉर्मूले के मुताबिक ओ पनीरसेल्वम को पार्टी में मुख्य भूमिका मिल सकती है और उन्हें मंत्री बनाया जा सकता है. गौरतलब है कि पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी तमिलनाडु के दौरे पर आए थे. माना जा रहा है कि बीजेपी ने नाराज खेमे को मनाने और साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 
 

Tags

Advertisement