नई दिल्ली : जहां एक तरफ देश के कई राज्यों में तेज बारिश और बाढ़ का कहर जारी है तो वहीं मध्यप्रदेश में बारिश के लिए प्रार्थना की जा रही है. राज्य के मालवा क्षेत्र में हुई अल्पवृष्टि की चिंता अब ना सिर्फ आम लोगों को सता रही है बल्कि राजनीतिक दलों के लिए भी चिंता का सबब बनी हुई है.
लिहाजा मालवा के प्रमुख शहर इंदौर में तो बीजेपी ने पांचों विधानसभाओ में इंद्र देवता को मनाने के लिए अनूठा प्रयत्न किया है. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अपने संसदीय क्षेत्र इंदौर में पर्जन्य यज्ञ का आयोजन किया.
महाजन ने रणजीत हनुमान मंदिर, विद्याधाम मंदिर, अहिल्या प्रतिमा राजबाड़ा, गेन्देश्वर महादेव मन्दिर, परदेशीपुरा और विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में पर्जन्य यज्ञ का आयोजन किया. महानगर विकास परिषद और अहिल्या उत्सव समिति की ओर से शहर के 5 चिन्हित स्थानों पर यज्ञ किया गया.
यज्ञ में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भाग लिया और इस मौके पर उन्होंने यज्ञ में आहुति डालकर ईश्वर से अच्छी बारिश की कामना की. इस अवसर पर लोकसभा स्पीकर ने कहा इस साल मानसून की मेहरबानी इंदौर सहित पूरे प्रदेश पर कमजोर रही है और यज्ञ के माध्यम से वरुण देव से प्रार्थना की गई है. वरुण देव से प्रार्थना की गई है कि बेहतर बारिश ना सिर्फ मालवा में हो बल्कि समूचे मध्यप्रदेश में भी हो.
वहीं उन्होंने ये भी कहा पर्यावरण को बनाए और बचाए रखने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है. ऐसे में सभी को जिम्मेदार होकर पेड़ पौधों का सरंक्षण करना आवश्यक है, ताकि प्रकृति का संतुलन बना रहे. रणजीत हनुमान मंदिर में हुए पर्जन्य यज्ञ के दौरान एम.आई. मेंबर सुधीर देडगे, महामंडलेश्वर दादू महाराज सहित बड़ी संख्या बीजेपी कार्यकर्ता व श्रद्धालु मौजूद थे.