मुंबई : 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से मुंबई के फिल्म सिटी के गेट पर फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले 2.50 लाख कर्मचारी हड़ताल पर हैं. हड़ताल करने वाले कर्मचारी कल शाम से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं, आज हड़ताल का चौथा दिन है.
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयज (FWICE) संगठन के साथ 22 और संगठन भी हड़ताल पर गए हुए हैं. कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से ई फिल्म ,सीरियल की शूटिंग और कई रियल्टी शो पर इसका असर अभी से पड़ना शुरू हो गया है.
क्या है मांग
इन लोगों की सबसे बड़ी मांग ये है कि जहां पर फिल्म की शूटिंग होती है वहां पर साफ सुथरा नहीं रहता, शौचालय की सुविधा नहीं रहता, बहुत गंदगी रहती है. फिल्म इंडस्ट्री में बड़े बड़े लोग प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान का समर्थन करते हैं लेकिन जहां पर फिल्म की शूटिंग होती है वहां पर स्वच्छता कोई नहीं देखता.
साफ-सफाई और सुरक्षा की मांग के अलावा आठ घंटे की शिफ्ट हो और हर अतिरिक्त घंटे के लिए डबल पेमेंट होनी चाहिए. हर क्राफ्ट के सभी कामगारों, टैक्निशियनों और कलाकारों आदि की चाहे वह मंथली हो या डेलीपैड, पारिश्रमिक में तत्काल वाजिब बढ़ेत्तरी, बिना एग्रीमेंट के काम पर रोक, मिनीमम रेट से कम पर एग्रीमेंट नहीं माना जाएगा, साथ ही जॉब सुरक्षा , उत्तम खानपान और सरकार द्वारा अनुमोदित सारी सुविधायें और ट्रेड यूनियन के प्रावधान हमारी प्रमुख मांग है.