Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पहले JNU के 3 छात्रों पर गाय चुराने का आरोप लगाया और फिर छात्रा के साथ रेप की कोशिश

पहले JNU के 3 छात्रों पर गाय चुराने का आरोप लगाया और फिर छात्रा के साथ रेप की कोशिश

नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के 2 छात्रों और 1 छात्रा से कार सवार चार युवकों ने मारपीट की. इन चार युवकों ने छात्रा के साथ रेप करने की कोशिश भी की और छात्रों को गाय चुराने वाला बताते हुए उनसे मारपीट की. हरियाणा के सूरजकुंड घूमने गए जेएनयू के छात्रों के साथ बदसलूकी […]

Advertisement
  • August 18, 2017 6:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के 2 छात्रों और 1 छात्रा से कार सवार चार युवकों ने मारपीट की. इन चार युवकों ने छात्रा के साथ रेप करने की कोशिश भी की और छात्रों को गाय चुराने वाला बताते हुए उनसे मारपीट की. हरियाणा के सूरजकुंड घूमने गए जेएनयू के छात्रों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. ये घटना सूरजकुंड के नजदीक भारद्वाज झील घूमने आए दोस्तों की है. 4 दोस्तों ने किराए पर कैब ली थी और दो छात्र और पीड़िता छात्रा एक बाइक से दिल्ली वापस लौट रहे थे. इसी बीच चार युवकों ने बाइक को रोका और चारों लड़कों ने छात्रों पर गाय चुराने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच छात्रा से रेप की कोशिश की.
 
कैब में जा रहे जेएनयू छात्रों के दोस्तों ने जब देखा की बाइक सवार उनके दोस्त नहीं आ रहे तो उन्होंने ड्राइवर को पीछे जाने को बोला. जब जेएनयू के अन्य दोस्त कैब से वापस गए तो देखा कि चार युवक उनकें दो छात्र दोस्तों को पीट रहे हैं. तभी छात्रों ने गांव वालों की मदद मांगी और जंगल की तरफ रेप के लिए ले जा रही छात्रा को बदमाशों से बचाया. इस घटना के बाद छात्र शिकायत दर्ज कराने सूरजकुंड थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की. जिसके बाद वह लोग दिल्ली पहुंचे और फिर दिल्ली पुलिस को घटना की जानकारी दी. वसंत कुंज पुलिस ने पीड़ित छात्रों का मेडिकल कराया और जीरो एफआईआर दर्ज कर रिपोर्ट सूरजकुंड थाने में भेज दी. जेएनयू छात्रों ने सूरजकुंड थाने में एफआईआर दर्ज न करने की कम्पलेन्ट फरीदाबाद के कमिश्नर से की. छात्रों ने बताया की थानाध्यक्ष ने उनकी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया था. साथ ही उन्हें डांटा कि दोबारा देर रात तक सुनसान जगह घूमने मत आना. हालांकि पुलिस कमिश्नर ने छात्रा और छात्रों को उचित कार्यवाई का भरोसा दिलाया.
 
 

Tags

Advertisement