भोपाल. मध्यप्रदेश के सागर जिले में जब एक महिला ने अपने पति के साथ बंधुआ मजदूरी करने से मना कर दिया तो ऊंची जाति के परिवार के बाप-बेटे ने 35 उस महिला की नाक काट दी और उसके पति की बुरी तरह से पिटाई कर दी.
बताया जा रहा है कि मामला सोमवार का है, जहां राघवेन्द्र धानक (40) एवं उसकी पत्नी जानकी को आरोपी नरेंद्र सिंह और उसके पिता साहब सिंह ने अपने घर पर आने और मजदूरी का काम करने को कहा. मगर जब इन दोनों पति-पत्नी ने उसके घर बंधुआ मजदूरी करने से मना कर दिया तो आरोपी ने बुरी तरह से लाठी-डंडे के साथ उसकी पिटाई कर दी.
इतना ही नहीं, राघवेंद्र धानक की पत्नी जानकी की नाक को भी काट दिया. बता दें कि महिला दलित है. इस मामले में पीड़ित महिला ने मध्य प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े के सामने इस मामले में आरोपियों को सजा दिलवाने की गुहार लगाई है.
महिला आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े ने कहा है कि यह मामला काफी गंभीर है. महिला को जबरन बंधुआ मजदूरी के लाया गया. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.