Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुरमीत राम रहीम पर फैसले से पहले हरियाणा में हाई अलर्ट, केंद्र से मांगी 150 कंपनी फोर्स

गुरमीत राम रहीम पर फैसले से पहले हरियाणा में हाई अलर्ट, केंद्र से मांगी 150 कंपनी फोर्स

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से जुड़े साध्वी यौन शोषण मामले पर फैसले से पहले हरियाणा में हाई अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा पुलिस के महानिदेशक बी एस सिंधू राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं.

Advertisement
  • August 17, 2017 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से जुड़े साध्वी यौन शोषण मामले पर फैसले से पहले हरियाणा में हाई अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा पुलिस के महानिदेशक बी एस सिंधू राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं. प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. इसके अलावा सिरसा में नए एसपी को नियुक्त किया गया है साथ ही हरियाणा सरकार ने केंद्र से 150 अर्धसैनिक बलों की मांग की है. 
 
क्या है पूरा मामला?
 
ये मामला करीब 15 साल पुराना है. साल 2002 में बाबा गुरमीत राम रहीम पर साध्वी के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था. एक युवती ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मीडिया, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस और हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. मामला सामने आने के बाद पंजाब और हरियाणा में खूब बवाल भी हुआ था.
 
 
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था. सीबीआई ने जांच पूरी कर साल 2007 में जांच रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी थी. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से गवाही और बहस हुई. 
 
गुरूवार को पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सुनवाई के बाद  अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. अब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर यौन शोषण आरोप मामले में 25 अगस्त को आएगा फैसला. कोर्ट ने 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को व्यक्तिगत रूप से सीबीआई कोर्ट में पेश होने के दिए निर्देश दिया है.
 

Tags

Advertisement