गुवाहाटी: अफस्फा कानून के खिलाफ 16 साल तक भूख हड़ताल करने वाली मणिपुर की सोशल एक्टिविस्ट इरोम शर्मिला ने गुरुवार को तमिलनाडु के कोडाइकनाल में कुछ दोस्तों की मौजूदगी में अपने ब्रिटिश दोस्त देसमोंड कोटिनहा से शादी कर ली. शादी के दौरान ना तो वर पक्ष और ना ही वधु पक्ष की तरफ से परिवार कोई सदस्य शादी में मौजूद रहा.
बताया जा रहा है कि इरोम और उनके पति पिछले दो महीने से कोडाइकनाल इलाके में जरूरी कानून प्रक्रियाएं पूरी कर रहे थे. गौरतलब है कि इरोम शर्मिला ने अफस्फा कानून हटाने के लिए 16 सालों तक भूख हड़ताल किया. पिछले साल उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री इबोही सिंह के खिलाफ पहली बार चुनाव भी लड़ा लेकिन उन्हें महज 90 वोट मिले जिसके बाद उन्होंने राजनीति छोड़ कोटिनहा के साथ परिवार बसाने का निर्णय लिया.
इरोम के भाई ने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कहा कि ‘ उन्हें अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि अफस्फा के खिलाफ लड़ते हुए जीवन के 15 से ज्दाया साल देने के बाद उन्होंने तय किया है कि उन्हें अपने जीवन में पर्सनल स्पेस चाहिए.
इरोम सिंघाजीत ने आगे कहा कि साल 2000 में भूख हड़ताल पर जाने का फैसला भी इरोम का था और उसे खत्म करने का फैसला भी उन्होंने खुद लिया. इसलिए जब उन्होंने शादी करने का फैसला किया तो हमने उसका विरोध नहीं किया.