Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर चोरों ने किया लाखों के सामान पर हाथ साफ

यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर चोरों ने किया लाखों के सामान पर हाथ साफ

मुंबई से दिल्ली आ रही अगस्त क्रांति में चोरी की वारदात सामने आई है. जिसमें पिछले कई दिनों से लगातार चोरी की घटना हो रही हैं. ये ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस थी, जिसमें यात्रियों को नशीला पदार्थ खिला कर उनकी ज्वैलरी और पैसे लेकर आरोपी फरार हो गए.

Advertisement
  • August 17, 2017 6:11 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. मुंबई से दिल्ली आ रही अगस्त क्रांति में चोरी की वारदात सामने आई है. जिसमें पिछले कई दिनों से लगातार चोरी की घटना हो रही हैं. ये ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस थी, जिसमें यात्रियों को नशीला पदार्थ खिला कर उनकी ज्वैलरी और पैसे लेकर आरोपी फरार हो गए.
 
मंगलवार की रात कोटा और रतलाम के बीच इस घटना को अंजाम दिया गया है, इस घटना में 12 मुसाफिरों को निशाना बनाया गया. जानकारी के मुताबिक ये घटना रात के वक्त हुई जब सभी यात्री सो रहे थे.
 
 
मीडिया के अनुसार यात्रियों के बैग से करीब 15 लाख कैश और ज्वैलरी लूट ली गई. अगली सुबह यात्री उठें तो ट्रेन में समान अस्त-वस्त पड़ा था. जब यात्रियों ने बैग तलाशे तो पैसे ज्वेलरी गायब थी. जिसके बाद लोगों घबरा गए और सूचना पुलिस को दीं.
 
ट्रेन के स्टाफ का कहना है ये वारदात पिछले 2-3 हफ्तों से हो रही है. इस घटना से रेलवे प्रशासन पर उंगली खड़ी होती है कि अगर ये घटनाएं कई दिनों से चल रही थीं तो इन्हें क्यों दबाया जा रहा था. 
 

Tags

Advertisement