मुंबई: टमाटर चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक शख्स को स्थानीय कोर्ट ने 18 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. मुंबई पुलिस ने 18 जुलाई को हुए 57 हजार रुपए के टमाटर चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.
बता दें कि पिछले महीने मुंबई के दहिसार में टमाटर चोरी होने की घटना के बाद से भायखला के सब्जी व्यापारियों ने टामटर चोरी होने से बचाने के लिए रात-दिन एक कर पहरेदारी करने में जुट गए थे.
जबकि इससे पहले मुंबई के दहिसर रोड पर स्थित अविनाश कंपाउंड मंडी से चोरों ने करीब 900 किलो टमाटर चोरी कर ले गए थे. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने टमाटर चोरों को खोजने में जुट गई थी. दहिसर पुलिस स्टेशन में टमाटर चोरी होने की शिकायत भी दर्ज की गई थी.
100 रुपए किलो तक पहुंच गया टमाटर का भाव
टमाटर के भाव वैसे तो सभी राज्यों में आसमान छु रहे हैं. जुलाई महीने में तो मुंबई में टमाटर के भाव 100 रुपए किलो तक पहुंच गए थे. ऐसे में मंडियों में रखे टमाटर पर चोरी होने का खतरा भी बढ़ गया था. यहां तक कि टमाटर चोरी न हो इसके लिए गार्ड की तैनाती कर दी गई थी.