कोलकाता: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक टीएमसी नेता ने जनता को धमकाते हुए कहा है कि अगर आपमें से कोई भी बीजेपी में शामिल हुआ तो हम आपको चीर-फाड़ देंगे. तृणमूल कांग्रेस के इस नेता का नाम लिपोन कर है. गौरतलब है कि साल 2019 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां जनता को रिझाने, उनसे वादें करने और उनके लिए नई-नई योजनाएं बनाने का काम करती हैं लेकिन पश्चिम बंगाल की राजनीति उग्र होती जा रही है.
शायद ही देश की किसी पार्टी ने इस तरह जनता को किसी पार्टी में शामिल होने से रोकने के लिए इस तरह की धमकियां दी हों. राजनीतिक लड़ाई जिस भी स्तर तक जाए लेकिन अभी तक इस स्तर पर नहीं आई थी कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए खुलेआम जनता को धमकाया जाए.
ये नहीं भूलना चाहिए कि लोकतंत्र में सरकार चाहे किसी की भी हो लेकिन मालिक जनता ही होती है. लोकतंत्र में हर वोट की कीमत है और इतिहास ने एक वोट से भी सरकार बनते और गिरते देखा है.
बहरहाल इस मामले में अभी तक टीएमसी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. देखना होगा कि टीएमसी अपने इस नेता के बयान को सही ठहराती है या अपने को इस बयान से अलग कर लेती है.