Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मनोज बाजपेयी ने की CM नीतीश से अपील, कहा- मेरा गांव डूब गया है, जल्दी मदद करें

मनोज बाजपेयी ने की CM नीतीश से अपील, कहा- मेरा गांव डूब गया है, जल्दी मदद करें

बिहार में लगातार बारिश और बाढ़ से चारों तरफ हाहाकार मचा है. बाढ़ से बिहार के कई इलाकों की हालत काफी खराब हो चुकी है. यही वजह है कि बाढ़ की भयावहता को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी ने सीएम नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगाई है.

Advertisement
  • August 16, 2017 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना. बिहार में लगातार बारिश और बाढ़ से चारों तरफ हाहाकार मचा है. बाढ़ से बिहार के कई इलाकों की हालत काफी खराब हो चुकी है. यही वजह है कि बाढ़ की भयावहता को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी ने सीएम नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगाई है. 
 
मनोज बाजपेयी ने बिहार में बाढ़ को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है- मैं हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करता हूं कि वो इस प्राकृतिक आपदा पर ध्यान दें और बाढ़ से प्रभावित इलाकों में सहायता भेजें. उम्मीद और प्रार्थना है कि मदद जल्द पहुंचेगी. 
मनोज ने आगे कहा कि ‘बिहार के पश्चिम चंपारण में बाढ़ की हालत गंभीर है. हमारा गांव पुरी तरह से बाढ़ से प्रभावित है. लोग भोजन की दैनिक आपूर्ति से काम चला रहे हैं.’
 
बता दें कि मनोज बाजपेयी भारतीय हिन्दी फिल्म उद्योग बॉलीवुड के एक जाने माने अभिनेता हैं. मनोज को प्रयोगकर्मी अभिनेता के रूप में जाना जाता है. मनोज बिहार के पश्चिमी चंपारण के छोटे से गांव बेलवा से आते हैं. यही वजह है कि अपने गांव की मदद के लिए उन्होंने नीतीश कुमार का ध्यान आकृष्ट किया है. 

Tags

Advertisement