Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • केले के तने की नाव पर बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे CPM सांसद सलीम

केले के तने की नाव पर बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे CPM सांसद सलीम

देश में चारों तरफ बाढ़ का हाहाकार मचा है. नेताओं को जनता की सुध लेने की फुर्सत तक नहीं है. हालांकि, कुछ नेता-मंत्री हैं जो हवाई सर्वे के जरिये बाढ़ के हालातों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल के CPM सांसद मोहम्मद सलीम भी नॉर्थ बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाके में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे.

Advertisement
  • August 16, 2017 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता. देश में चारों तरफ बाढ़ का हाहाकार मचा है. नेताओं को जनता की सुध लेने की फुर्सत तक नहीं है. हालांकि, कुछ नेता-मंत्री हैं जो हवाई सर्वे के जरिये बाढ़ के हालातों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल के CPM सांसद मोहम्मद सलीम भी नॉर्थ बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाके में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे.
 
खास बात ये है कि जब बाढ़ पीड़ितों से मिलने और उन तक पहुंचने के लिए सांसद सलीम को नाव नहीं मिला तो उन्होंने उल्टे पैर वापस आना मंजूर नहीं किया. बल्कि केले के तने से बनी नाव पर चढ़कर ही वे बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंच गये. 
 
सांसद सलीम ने उत्तर बंगाल के बुरी तरह से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा केले के तने पर चढ़कर किया और लोगों को आश्वस्त किया कि इस मुश्किल घड़ी में वे उनके साथ हैं.
 
 
सीपीआई (एम) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. साथ ही इसके साथ तीन फोटो को भी शेयर किया है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि सांसद सलीम बाढ़ पीड़ितों से मिल रहे हैं. 
 
PolitBuro Member & MP @salimdotcomrade visits severely flood hit areas of North Bengal & assured people that we will stand with them. pic.twitter.com/nPL6mYLy9W
बता दें कि मोहम्मद सलीम पश्चिम बंगाल के रायगंज से सांसद हैं और ये कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से संबंध रखते हैं. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सहित बिहार और असम में बाढ़ से हाहाकार मचा है. 

Tags

Advertisement