पटना: बिहार में भारी बारिश की वजह से कई जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, कई लोग अपनी जान गंवा बैठे तो वहीं कई लोग रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान की तलाश कर रहे हैं. बाढ़ से अब तक 56 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
बिहार में आई भीषण बाढ़ के मद्देनजर NDRF की कुल 23 टीमों को बिहार के विभिन्न जिलों में लगाया गया है, NDRF की एक-एक टीम सुपौल, गोपालगंज, दरभंगा, अररिया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और पटना जिलों में तैनात की गई है जबकि दो-दो टीमें किसनगंज और कटिहार जिलों में तैनात है. इसके अलावा 03-03 टीमों को मोतिहारी, बेतिया, पूर्णिया और सीतामढ़ी जिलों में तैनात किया गया है.
9वीं बटालियन NDRF बिहटा (पटना) की 13 टीमें तथा 3 बटालियन NDRF मुंडली (ओडिशा) की कुल 10 टीमें बिहार राज्य के विभिन्न उपर्युक्त लिखित बाढ़ ग्रस्त जिलों में राहत और बचाव कार्यों में तैनात की गई हैं. आज शाम 04.30 बजे तक NDRF की टीमों ने कुल लगभग 4,580 लोगों को बाढ़ ग्रस्त इलाकों से सुरक्षित बाहर निकाला.
इसके अलावा 04 मृतकों के शवों को सीतामढ़ी (02), किशनगंज (01) और मोतिहारी (01) जिलों में ढूढ़ निकाला तथा शव को उनके परिजनों को सौंपने में सिविल प्रशासन की मदद भी की. NDRF के बचावकर्मियों ने आज 06 प्रसव पीड़ित महिलाओं को मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और कटिहार जिलों में उनके बाढ़ ग्रस्त घरों से सुरक्षित निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. इसके अलावे NDRF के बचावकर्मियों ने अपने कार्यकुशलता और अदम्य साहस का परिचय देते हुए बाढ़ में डूबते 03 (02 बेतिया, 01 पूर्णिया) लोगों को बचाया.
NDRF के बचावकर्मी अपने-अपने संबंधित तैनाती जिलों में सिविल प्रशासन के संपर्क में है तथा सिविल प्रशासन को राहत सामग्री बांटने में भी बोट के द्वारा लगातार मदद कर रहे है. गौरतलब है कि बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सर्वाधिक प्रभावित अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जिले का हवाई सव्रेक्षण किया.