लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक कॉल सेंटर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एटीस का छापा पड़ा है. कॉल सेंटर में आतंकवाद छिपे होने की खबर से बिल्डिंग में हड़कंप मच गया. हांलाकि जांच के बाद सूचना गलत निकली.
स्वंतत्रता दिवस के मौके पर जहां पूरा देश जश्न में मग्न था वहीं लखनऊ के एक कॉल सेंटर में आतंकवाद की अफवाह से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के चिनहट इलाके के द क्वांटम वर्ल्ड कॉल सेंटर में आतंकी के छिपे होने की सूचना के बाद एटीस और एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर तहकीकात शुरू की.
हालांकि पुलिस की कार्यवाई में आतंकवादियों के छुपे होने के कोई सुराग नहीं मिले हैं, जबकि घटना से पुलिस को तलाशी के दौरान 1 रायफल, , 2 डबल बैरल बंदूकें, 8 रायफल कारतूस और 6 डबल बैरक कारतूस मिले हैं. पुलिस ने बताया कि ये मकान राकेश श्रीवास्तव का है और वो यहां कॉल सेंटर चलता है.
बता दें एटीस को मिली सूचना के बाद कॉल सेंटर पहुंच कर टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी. करीब आधा घंटा की पड़ताल के बाद इनको वहां पर कोई भी संदिग्ध नहीं मिला.