Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सृजन घोटाला मामले पर सीएम नीतीश कुमार सख्त, कहा- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

सृजन घोटाला मामले पर सीएम नीतीश कुमार सख्त, कहा- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

भागलपुर सृजन घोटाला पर मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार ने कड़ा रुख अपना लिया है. उन्होंने कहा है कि इतना बड़ा घोटाला हुआ है, किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा, 'हम आप सब से कहना चाहते हैं कि विश्वास रखिए इस मामले में चाहे जो भी अधिकारी हो या कर्मचारी हो, चाहे कोई हो, उसे बक्शा नहीं जायेगा.'

Advertisement
  • August 15, 2017 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना : भागलपुर सृजन घोटाला पर मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार ने कड़ा रुख अपना लिया है. उन्होंने कहा है कि इतना बड़ा घोटाला हुआ है, किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा, ‘हम आप सब से कहना चाहते हैं कि विश्वास रखिए इस मामले में चाहे जो भी अधिकारी हो या कर्मचारी हो, चाहे कोई हो, उसे बक्शा नहीं जायेगा.’
 
बता दें कि नीतीश कुमार का यह बयान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से भागलपुर सृजन घोटाला मामले पर आक्रामक तेवर अख्तियार करने के बाद आया है. लालू प्रसाद यादव ने इस मामले पर नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
 
लालू यादव ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. उन्होंने सृजन एनजीओ में बड़े स्तर पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा था कि इसे को-ऑपरेटिव बनाने में सुशील मोदी शामिल हैं.
 
आरजेडी सुप्रीमों ने आरोप लगाया था कि डिप्टी सीएम ने साल 2005 में वित्त मंत्री बनते ही सरकारी पैसों की लूट शुरू कर दी थी. उन्होंने ये भी कहा था कि बैंक और रेलवे में घोटाले की जांच सीबीआई करती है तो हम भी इस मामले की जांच सीबीआई से चाहते हैं.
 
लालू ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो अब परत दर परत खुल रहे हैं और शायद इसलिए वो आनन-फानन में बीजेपी से जाकर मिल गए. उन्होंने कहा कि चारा घोटाला तो कुछ भी नहीं है, यहां तो पूरा खजाना लूट लिया गया. 
 
आरजेडी नेता की हत्या के मामले में भी लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि हत्यारे को जेडीयू के बड़े नेता का संरक्षण मिला हुआ है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को लालची बताते हुए कहा था कि सिर्फ शरद यादव ही ओरिजिनल हैं.

Tags

Advertisement