Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हिमाचल प्रदेश : खाई में गिरी HRTC की बस, 4 की मौत-दर्जनों घायल

हिमाचल प्रदेश : खाई में गिरी HRTC की बस, 4 की मौत-दर्जनों घायल

शिमला : हिमाचल के कुल्लू में आनी के मशनू नाला में हिमाचल रोडवेज की एक बस खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं. दुर्घटना आज (मंगलवार) सुबह 5:30 बजे हुई. बताया जा रहा है कि बस कुल्लू से निकली थी. बस में 25 के करीब यात्री सवार […]

Advertisement
  • August 15, 2017 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
शिमला : हिमाचल के कुल्लू में आनी के मशनू नाला में हिमाचल रोडवेज की एक बस खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं. दुर्घटना आज (मंगलवार) सुबह 5:30 बजे हुई. बताया जा रहा है कि बस कुल्लू से निकली थी. बस में 25 के करीब यात्री सवार थे. हादसे में 4 यात्रियों के शव बरामद हुए जबकि 12 घायल बताए जा रहे हैं.
 
मरने वालों में एक महिला भी शामिल है. करीब 14 घायलों में से 3 घायलों को स्थानीय बंजार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 10 को आनी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिला प्रशासन के अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. 
 
 
 
मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. जिस जगह हादसा हुआ वहां पर आसपास कोई गांव न होने के कारण राहत कार्य में दिक्‍कतें आ रही हैं. मौके पर मौजूद एक शख्स के अनुसार. ड्राइवर और कंडक्टर यहां पर चाय पीने के लिए उतरे थे. 
 
इस दौरान किसी अज्ञात शख्स ने बस चला दी और जिसके बाद यह हादसा हो गया. बता दें कि माशुनाले में पानी बहुत ज्यादा होने के बाद यहां बसों की अदला बदली की गई थी.

Tags

Advertisement