Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है मगर यूपी का ये गांव क्यों नहीं…

पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है मगर यूपी का ये गांव क्यों नहीं…

जहां इस वक्त पूरा देश 71वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है तो वहीं उत्तर प्रदेश का एक गांव ऐसा भी है जहां आज तिरंगा नहीं फहराया गया है. लखीमपुर जिले से महज 70 किलोमीटर दूर मेलानी एरिया के गांव चौधिपुर निवासियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाने से साफ मना कर दिया. इस बड़े फैसले के पीछे का कारण जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

Advertisement
  • August 15, 2017 6:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखीमपुर खीरी : जहां इस वक्त पूरा देश 71वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है तो वहीं उत्तर प्रदेश का एक गांव ऐसा भी है जहां आज तिरंगा नहीं फहराया गया. लखीमपुर जिले से महज 70 किलोमीटर दूर मेलानी एरिया के गांव चौधिपुर के निवासियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाने से साफ मना कर दिया. इस बड़े फैसले के पीछे का कारण जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
 
जी हां, ये सच है कि चौधिपुर गांव में आज आजादी का जश्न नहीं मनाया गया है, क्योंकि वहां के लोगों का कहना है कि उनके गांव में पिछले 70 सालों में कोई विकास नहीं हुआ है. चौधिपुर गांव में ना तो इलेक्ट्रिसिटी की सही व्यवस्था है और ना ही सड़कों की हालत सही है.  
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां आज भी लोग खुले में शौच करने पर मजबूर हैं. वहां लगभग किसी भी घर में शौचालय नहीं बनाया गया है. चौधिपुर गांव के पास के इलाके में ज्यादातर पिछड़े वर्ग के लोग रहते हैं और वहां आज भी ज्यादातर जनता अपने जीवनयापन के लिए जंगलों पर निर्भर है.
 
बता दें कि चौधिपुर गांव साल 1923 में बसाया गया था. आजादी के बाद से जिला प्रशासन की ओर से जितने भी विकास के कार्यक्रम चलाए गए हैं उनमें इस गांव को कभी शामिल ही नहीं किया गया है. चौधिपुर गांव में करीब 80 परिवार रहते हैं, लेकिन केवल 4 शौचालय हैं. वहीं अगर इलेक्ट्रिसिटी की बात की जाए तो चौधिपुर गांव के आसपास के सभी गांव में सालों पहले बिजली आ चुकी है, लेकिन चौधिपुर अभी भी अंधेरे में रहने पर मजबूर है.
 
घने जंगलों के बीच बसे इस गांव की जनता ने बिजली की परेशानी को पहले भी कई बार अधिकारियों के सामने रखा जा चुका है, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया था.
 
चौधिपुर गांव के प्रधान वीरेंद्र कुमार का कहना है कि बांकेगंज ग्राम पंचायत में आने वाले अन्य 41 गांव में बिजली की पूरी व्यवस्था है, केवल चौधिपुर को छोड़ दिया गया है. उनका कहना है कि गांव वालों को पहले भी कई बार ये बोला जा चुका है कि बिजली जल्द ही पहुंचेगी.

Tags

Advertisement