लखनऊ: गोरखपुर हादसे की न्यायिक जांच शुरू हो चुकी है. पूरा देश योगी सरकार से 60 बच्चों की मौत का जवाब मांग रहा है लेकिन योगी आदित्यनाथ को मौत की वजह ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं बल्कि साफ-सफाई को बताया है.
अंग्रेजी वेबसाइट
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक इलाहाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर में हो रही बच्चों की मौत की वजह साफ सफाई और खुले में शौच के लिए जाना है. 1978 से सूबे में फैले दिमागी बुखार का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ये तेजी से फैलने वाली बीमारी है. उन्होंने कहा ‘ आप लोगों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बारे में आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के बारे में सुना होगा. बहुत दुखद है कि नवजात बच्चों को सिर्फ इसलिए दुनिया से जाना पड़ा क्योंकि हम साफ और स्वच्छ जीवन नहीं जी रहे हैं.’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि ‘ गंदगी की वजह से देश का बच्चा समय असमय काल काल्वित हो रहा है.’ उन्होंने कहा कि सरकार कभी समस्या नहीं हो सकती, सरकार हमेशा समाधान होती है और अगर वो अपने आप में समस्या है तो उसे चलते रहने का कोई हक नहीं है.
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में एक के बाद एक 60 नवजात बच्चों की मौत के बाद से यूपी समेत पूरे देश में हाहाकार मच गया है. शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से बच्चों की मौत हुई. हालांकि सरकार ये मानने को तैयार ही नहीं है कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से बच्चों की मौत हुई जबकि पीड़ितों और अस्पताल प्रशासन के कई अधिकारी इस बात का दावा कर चुके हैं कि अचानक ऑक्सीजन खत्म होने की वजह से बच्चों की मौत हुई.
पढ़ें- गोरखपुर : BRD अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा