Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मदरसे में राष्ट्रगान मामले पर SP नेता माविया अली ने कहा- हम पहले मुसलमान हैं फिर हिंदुस्तानी

मदरसे में राष्ट्रगान मामले पर SP नेता माविया अली ने कहा- हम पहले मुसलमान हैं फिर हिंदुस्तानी

मदरसे में 15 अगस्त के दिन राष्ट्रगान अनिवार्य होने और उसकी वीडियोग्राफी करने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के बाद मामला गरमाया हुआ है. राष्ट्रगान वाले डिबेट में समाजवादी पार्टी के नेता ने अपने बयान से आग में घी डालने का काम किया है. उन्होंने कहा है कि वे यूपी सरकार के इस फैसले का विरोध करेंगे.

Advertisement
  • August 14, 2017 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ. मदरसे में 15 अगस्त के दिन राष्ट्रगान अनिवार्य होने और उसकी वीडियोग्राफी करने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के बाद मामला गरमाया हुआ है. राष्ट्रगान वाले डिबेट में समाजवादी पार्टी के नेता ने अपने बयान से आग में घी डालने का काम किया है. उन्होंने कहा है कि वे यूपी सरकार के इस फैसले का विरोध करेंगे.
 
सपा नेता ने कहा कि हम मुसलमान पहले हैं फिर हिंदुस्तानी. दुनिया में कहीं भी मुसलमान हो पहले मुसलमान है फिर किसी देश का नागरिक. इस बयाने के बाद उम्मीद है कि सूबे की राजनीति में हलचल मच सकती है. 
पिछरे विधानसभा में देवबंद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधियक ब्रिजेश सिंह से हारने वाले माविया ने कहा कि यूपी सरकार का मदरसों में राष्ट्रगाण संबंधी सर्कुलर बताता है कि  यह कदम एंटी-इस्लामिक है. 
 
 
आगे उन्होंने कहा कि हम सरकार के इस फैसले को मानने के लिए कतई भी तैयार नहीं हैं. अगर कोई भी स्थिति इस्लाम के साथ हमारे बीच दरार पैदा करती है तो हम संविधान के द्वारा उसके साथ नहीं खड़े होंगे. हम केवल इस्लाम के लिए खड़े रहेंगे.
 
बता दें कि माविया अली 2016 के उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से विधायक बने थे, वहीं 2017 में वह सपा के उम्मीदवार बने थे. ये सहारनपुर देवबंद से विधायक भी रह चुके हैं. 

Tags

Advertisement